यूपी – काशी में बोले उपराष्ट्रपति: भारत सनातन की भूमि, काशी इसका केंद्र; नमो घाट को बताया विश्व का सबसे बड़ा घाट – INA

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को विश्व के सबसे बड़े और सुंदर घाट ‘नमो घाट’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सनातन की भूमि है और काशी इसका केंद्र है। सनातन धर्म सभी को समाहित करता है और इसने आक्रमणकारियों को भी समाहित करने का कार्य किया है। यह हमें एकता और दृढ़ता की सीख देता है।
उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी अपनी लगन और निष्ठा से उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाकर इसे सर्वोच्च प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि संरक्षण, सृजन, दूरदर्शी और सराहनीय विकास के लिए जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी समर्पित हैं, उत्तर प्रदेश में यही काम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। वहीं उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे उनके मार्गदर्शन का लाभ कई अवसरों पर मिला है।
नमो घाट का उद्घाटन सौभाग्य की बात
स्वदेशी दीप देश की मिट्टी, तेल और रुई का अनूठा मेल है