यूपी – काशी विद्यापीठ: प्रवेश परीक्षा में मुन्ना भाई बना टॉपर, अगले आदेश तक रुकी एलएलबी की काउंसिलिंग – INA
Table of Contents
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रवेश परीक्षा में मुन्ना भाई टॉपर बन गया। एडमिट कार्ड और एप्लिकेशन फॉर्म पर नाम पता किसी और का फोटो किसी दूसरे का था। ये मामला एलएलबी प्रवेश परीक्षा का है।
इसका खुलासा तब हुआ जब बुधवार को इस कोर्स की काउंसलिंग शुरू हुई और विद्यापीठ द्वारा जारी काउंसिलिंग सूची में सबसे ऊपर अनिल यादव का नाम था। लेकिन, एडमिट कार्ड और एप्लिकेश फॉर्म में फोटो किसी तथाकथित सॉल्वर की लगी थी। प्रवेश परीक्षा भी उसी सॉल्वर ने ही दी थी।
कुलसचिव ने काउंसिलिंग को अगले आदेश तक रुकवा दिया है। इस मामले की जांच के लिए कमेटी बैठ गई है। प्रवेश परीक्षा के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तथ्यों को जुटाया जाएगा। छात्र अनिल यादव का कहना है किसी ने उसे फंसाने की कोशिश की है।