यूपी – खाद्य उद्यमियों ने परिवार स्नेह मिलन के रूप में मनाया दिवाली उत्सव – #INA
1
चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने किया झिलमिलाती रोशनी संग मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन
खाद्य उद्यमी बोले त्योहार पर रखा जाएगा खाद्य गुणवत्ता का ध्यान, एकजुट होकर करेंगे शहर के औद्योगिक विकास के लिए काम
गरबा, डांडिया संग चाट का लिया खाद्य उद्यमियों ने परिवार संग आनंद, आतिशबाजी संग उठाया रंगबिरंगी रोशनी का लुत्फ
आगरा। त्योहार हो या शादी विवाह..जीवन के हर छोटे बड़े आयोजन को उत्सव का रूप देता है खाद्य उद्योग। समाज को स्वाद के साथ उत्सव मनाने का अवसर देने वाले खाद्य उद्यमियों ने दिवाली परिवार स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित वीजी क्राफ्ट रॉयल पर दिवाली परिवार स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया।
समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और अतिथियों की उपस्थिति में मां लक्ष्मी और गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दो सत्रों में हुए आयोजन के प्रथम सत्र में संगठन के उद्देश्य एवं त्योहार पर खाद्य सुरक्षा पर चर्चा हुयी।
अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि समाज के किसी भी अवसर पर विशेष बनाने में खाद्य उद्यमियों की विशेष भूमिका होती है। इसे ध्यान में रखते हुए आगरा में फूड पार्क विकसित कराने की ओर संगठन अग्रसित है।संरक्षक एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि त्योहार पर खाद्य पदार्थाें की गुणवत्ता से समझौता न करते हुए संगठन का प्रत्येक उद्यमी सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और निभाता रहेगा।संगठन के मार्गदर्शक एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल रावी बाेले कि संगठन खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कर रहा है। उद्यमियों की समस्याओं को राज्य एवं केंद्र सरकार तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र की संगीतमय संध्या को रिदिम एंटरटेनमेंट ग्रुप ने सजाया। सदस्यों ने परिवार सहित सदस्यों ने डांडिया और गरबा का आनंद लिया। रंग बिरंगी रोशनी से सजे परिसर में आकर्षक आतिशबाजी की गयी। महासचिव अनुज सिंघल ने धन्यवाद ज्ञापित किया और संचालन अमित सूरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज अनुज कुमार, फूड सेफ्टी अविजित अधिकारी खाद्य सुरक्षा शशांक त्रिपाठी, एडीएम सिटी अनूप कुमार, चीफ फूड सेफ्टी आफिसर राजेश गुप्ता, जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे, आइडीएफसी फर्स्ट बैंक के आगरा शाखा प्रबंधक सैयद कैफ अली, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल और मनीष अग्रवाल, यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव संदीप उपाध्याय, उप्र उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल अनिल शर्मा, फूड चैंबर के संरक्षक दिनेश राठौड, टीएन अग्रवाल, अमर मित्तल, राकेश गर्ग, पूरन डावर, विष्णु कुमार गोयल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, सुभाष चंद्र गोयल, उपाध्यक्ष नितिन गोयल, उत्कर्ष अग्रवाल, तरुन अग्रवाल और आशीष गर्ग, सचिव शैलेश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, विकास चतुर्वेदी और कुमार कृष्णा गोयल, राजेश गोयल, अतुल बंसल, अशाेक लालवानी, राजेश अग्रवाल, संदीप रस्तोगी, मनीष अग्रवाल, महावीर प्रसाद मंगल, आशीष चौरसिया, अमित अग्रवाल, मगन मित्तल, विनोद अग्रवाल, अंकित गोयल, प्रिया जैन, रिचा जैन, रितु बंसल आदि उपस्थित रहे। व्यवस्थाएं समन्वयक दिलीप कुमर ने संभालीं।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link