यूपी – खाने के बिल पर बवाल: बरेली में युवकों ने कैफे में की तोड़फोड़, संचालक को पीटा, 26 आरोपियों पर मुकदमा – INA

बरेली में खाने के महज दो सौ रुपये के विवाद में डीडीपुरम स्थित कैफे में रविवार रात एक युवक ने अपने 25 साथियों के साथ मिलकर तोड़फोड़ कर दी। कैफे संचालक को बुरी तरह से पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने देर रात 26 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

राजेंद्रनगर निवासी क्षितिज सक्सेना डीडीपुरम में कैफे चलाते हैं। रविवार रात नौ बजे प्रेमनगर थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी को बताया कि शाम को अर्श रजा नाम का युवक दोस्तों के साथ उनके कैफे में खाना खाने आया। उनका सात सौ रुपये का बिल बना। इसको लेकर अर्श और उसके साथियों में बहस होने लगी। फिर ये लोग पांच सौ रुपये ही देने की बात कहने लगे। इस पर उनकी भी अर्श रजा से बहस हो गई। 

UP: ट्रैक पर 31 किलो के लोहे का टुकड़ा और पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका

इसके बाद उन्होंने अर्श को धक्का देकर कैफे से बाहर निकाल दिया। अर्श अपने साथियों के साथ आया और तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अर्श समेत सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर दो को हिरासत में लिया गया है। 

 


दबंगों ने नारियल पानी विक्रेताओं को पीटा
डीडीपुरम पेट्रोल पंप के पास नारियल पानी का ठेला लगाने वाले दो लोगों को दबंगों ने जमकर पीटा और रुपये छीन लिए। एक पार्टी से जुड़े नेताओं पर आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की गई। हालांकि, मामले में दोनों पक्षों में समझौता होने की भी चर्चा है। 

शेरगढ़ के डुंगरपुर निवासी ओमकार व प्रेमनगर के ही राहुल दिवाकर ने पुलिस को बताया कि वह लोग डीडीपुरम पेट्रोल पंप के पास नारियल पानी बेचते हैं। सुरेश शर्मा नगर निवासी एक नेता ने अपने साथियों के साथ आकर उनसे 30 हजार रुपये मांगे। न देने पर ताले से ओमकार का सिर फोड़ दिया। ये लोग हर महीने रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे गए हैं।

इस मारपीट का भी वीडियो वायरल हो गया। इधर, प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार रघुवंशी ने बताया कि नारियल पानी विक्रेता उधार में माल लेकर बिक्री करते हैं। नारियल उधार देने वालों से उनका विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने शिकायत की है। आपस में विवाद न सुलझा तो रिपोर्ट लिखी जाएगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News