यूपी- खेलते-खेलते सीवर टैंक में गिरा 5 साल का बच्चा, इकलौते बेटे की मौत से सदमे में परिवार – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में पांच साल का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे के परिवार वालों को घटना का काफी देर बाद पता चला. मासूम के शव को सीवर टैंक से बाहर निकाला गया है. मौके पर पुलिस भी पहुंची. वहीं, घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह घटना बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है. यहां एक निर्माणाधीन मकान के बाहर पांच साल का बच्चा आयुष कश्यप खेल रहा था. इसी बीच, सीवर टैंक में बच्चा गिर गया और उसकी मौत हो गई. बरेली के अहरोला गांव के रहने वाले लालाराम कश्यप कुछ साल पहले अपना गांव छोड़कर मोहनपुर में आ कर बस गए थे. परिवार का पालन पोषण करने के लिए शहर में ऑटो चलाने लगे. उनका पांच साल का बेटा आयुष इकलौता बेटा था. एक सात माह की बेटी है. आरोप है कि उनके घर के सामने रंजीत सिंह अपना घर बनवा रहे हैं. खेलते-खेलते बच्चा आयुष बन रहे मकान के पास चला गया और सीवर टैंक में भरे पानी में गिर गया जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.

खुला था सीवर टैंक

परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही बच्चे के शव को दफना दिया. बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले. ग्रामीणों के आंखों में आंसू छलक रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणधीन मकान मालिक की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान चली गई. सीवर टैंक को ढक कर रखना चाहिए था.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

थाना कैंट प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि एक 5 साल का बच्चा सीवर टैंक में गिर गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की बात कही, लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News