यूपी – खेल की खबरें : प्रादेशिक मुक्केबाजी में खेलेंगी वाराणसी की आठ मुक्केबाज, 466 जगहों पर हुआ काशी सांसद खेल – INA
इलीट महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता बुलंदशहर में खेली जाएगी। प्रादेशिक मुक्केबाजी में वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण लालपुर स्टेडियम में हुआ। कोच दीपिका तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आठ खिलाड़ी पूजा पाल, तानू गुप्ता, अंशिका यादव, अक्षिता वर्मा, सरिता पाल, विशाखा यादव, गुडि़या यादव, इप्शिता विक्रम सिंह का चयन हुआ है। इस मौके पर जनार्दन यादव, कृपाशंकर तिवारी मौजूद रहे।