यूपी – खेल की खबरें : प्रादेशिक मुक्केबाजी में खेलेंगी वाराणसी की आठ मुक्केबाज, 466 जगहों पर हुआ काशी सांसद खेल – INA

इलीट महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता बुलंदशहर में खेली जाएगी। प्रादेशिक मुक्केबाजी में वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण लालपुर स्टेडियम में हुआ। कोच दीपिका तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आठ खिलाड़ी पूजा पाल, तानू गुप्ता, अंशिका यादव, अक्षिता वर्मा, सरिता पाल, विशाखा यादव, गुडि़या यादव, इप्शिता विक्रम सिंह का चयन हुआ है। इस मौके पर जनार्दन यादव, कृपाशंकर तिवारी मौजूद रहे। 


शतरंज में चार खिलाड़ियों ने जीता पदक
प्रदेशीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में बीस साल बाद मंडल की एक ही विद्यालय की तीन छात्राओं ने पदक जीता है। खेल प्रशिक्षक कांता रानी ने बताया कि बालिका वर्ग अंडर-17 में मंडल को ओवरऑल तीसरा स्थान मिला। प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने बताया कि विपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या इंटर कॉलेज रामपुरा की अनन्या जायसवाल, कंगना यादव, शगुन यादव, बढ़ैनी की अर्चना पटेल ने पदक जीता है। दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण और दो ने रजत पदक जीता है। 


निवेदिता बनेगा उत्कृष्ट कुश्ती का प्रशिक्षण केंद्र
वाराणसी के महमूरगंज के निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा कि निवेदिता को पूर्वांचल का उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। यहां ऊर्जावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कुश्ती में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों माला यादव, पलक यादव, जान्हवी, प्रीति, एशानी, पायल, लक्ष्मी, आंचल यादव, रागिनी को 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। संचालन श्रीराम सूचित पांडेय और धन्यवाद अजय ने किया। 

13 नवंबर को शूटिंग और बास्केटबॉल टीम का चयन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय परिसर की शूटिंग (महिला/ पुरुष) टीम और बास्केटबॉल (पुरुष) टीम का चयन 13 नवंबर को होगी। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने बताया कि टीमों का चयन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। 

खेलों में विश्वविद्यालय परिसर, एनटीपीसी, गंगापुर, भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। डॉ. पंथ ने बताया संस्थागत छात्र/छात्राएं अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2024-25 के लिए प्रोफार्मा, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट  अंक व प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड टीकाकरण की छाया प्रति, चार फोटो के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। 


एक लाख दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह, 15782 जीते 
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में शनिवार को ग्राम व विद्यालय स्तरीय खेलों में 1,00,775 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। ग्रामीण क्षेत्र के तीन विकास खंड सेवापुरी, आराजीलाइंस और काशी विद्यापीठ जबकि नगर क्षेत्र के पांच जोन में आदमपुर, भेलूपुर, दशाश्वमेध, कोतवाली और वरुणापार जनप्रतिनिधियों ने इसे शुरू कराया। 

466 जगहों पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ और लंबी कूद में 13,246, रस्सी कूद में 14,293, रस्साकशी में 6365, चिनअप में 6579,  खो-खो में 27937, कबड्डी में 29975, पुशअप में 5279 ने प्रतिभाग किया। 15782 प्रतिभागी विजेता घोषित किए गए।

खेलों को देखने के लिए 1,08,417 दर्शक रहे। कछवा रोड सेवापुरी ब्लॉक के ठटरा गांव के डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्थल पर दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। रोहनिया के प्राथमिक विद्यालय दरेखू, प्राथमिक विद्यालय शहावाबाद, जगतपुर, हरदतपुर के छात्र छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। 


अवंतिका को बेस्ट कराटे खिलाड़ी का अवॉर्ड
लखनऊ में खेली गई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ओलंपियाड कराटे टूर्नामेंट में अवंतिका सिंह को बेस्ट कराटे खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया गया है। वाराणसी कराटे संघ के महासचिव दिलीप कुमार सैनी ने अवंतिंका ने स्वर्ण जबकि आशुतोष सिंह ने रजत और कृतज्ञ शर्मा ने कांस्य पदक जीता है। 

खेलो इंडिया फुटबॉल में 45 खिलाड़ी चयनित
यूपी शॉकर एसोसिएशन (यूपीएसए) की ओर से आयर के सिएट कॉलेज गहनी खेल मैदान पर खेलो इंडिया फुटबॉल के तहत 45 खिलाड़ियों का चयन हुआ। इसमें 123 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया  कि शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों को फुटबाॅल की बारीकियां सिखाई जाएंगी। रोज दो सत्र होंगे। सिएट कॉलेज के प्रबंधक नवीन सिंह ने कहा हमारा मिशन भारत में फुटबॉल प्रतिभाओं को खोजने का है। 


चार मंडलों के खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा कौशांबी
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार से कौशाम्बी के जिला स्टेडियम में होगा। कौशाम्बी को पहली बार मेजबानी का अवसर मिला है। प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल के अलावा, वाराणसी, विंध्याचल व चित्रकूट धाम मंडल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बालक व बालिका वर्ग के करीब 240 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। 

1500 मीटर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दौड़ेंगे विकास
लालपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर में खेली गई प्रादेशिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 मीटर में गोल्ड और 3000 में सिल्वर जीतने वाले विकास कुमार को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। जगतपुर इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र विकास अब 500 मीटर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दौड़ेंगे। प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने खुशी जाहिर की है। विकास कुमार एनसीसी कैडेट भी हैं। 

परमानंदपुर के छह खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण
68वीं प्रादेशिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विकास इंटर कॉलेज के छात्रों ने छह स्वर्ण पदक जीते। प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि अंशु रजक ने अंडर-19 आयु वर्ग के 100 और 200 मीटर, शेख जीशान, लंबी व ऊंची कूद में जमील अली ने, अंडर-17 आयु वर्ग के  सौ और चार सौ मीटर दौड दौड़ में अभय कुमार दुबे ने स्वर्ण जीता। 


कबड्डी : उपविजेता बनी विद्यापीठ की टीम
पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को  हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई। उपविजेता की ट्रॉफी से उसे संतोष करना पड़ा। जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता 6 से 9 नवंबर तक खेली गई। अमित कुमार गौतम, मैनेजर डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने खुशी का इजहार किया है। 

बच्छांव को हराकर कंदवा बना कबड्डी चैंपियन
पिंडरा क्षेत्र के खरगपुर गांव में अंतर जनपदीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बच्छांव को हराकर कंदवा की टीम चैंपियन बनी। शुभारंभ मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने किया। प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला रात आठ बजे खेला गया। संचालन आफताब आलम, धन्यवाद शाहिद अली ने किया। रेफरी की भूमिका सुधीर सिंह ने निभाई। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science