यूपी – खैर उपचुनाव: मतगणना को लेकर बंद रहेंगे शहर के कई रास्ते, कुछ जगह बदलेगा रूट – INA
Table of Contents
अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 23 नवंबर को धनीपुर मंडी में होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना स्थल के अलावा बाहर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। एटा चुंगी से लेकर बौनेर तिराहा तक नो -ट्रैफिक जोन रहेगा।
Related Articles
मतगणना को लेकर धनीपुर मंडी की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे तो कई रास्तों को बदला जाएगा। केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों, कार्मिक, मीडियाकर्मियों, प्रत्याशियों व एजेंट को आवागमन की छूट रहेगी। पासधारकों को मंडी तक पहुंचने के लिए लगे विभिन्न बैरियरों पर चेकिंग का घेरा पार करना होगा तब ही उन्हें मतगणना स्थल में अंदर जाने दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
बैरियर-व्यवस्था
1- एटा चुंगी चौराहे पर धनीपुर मंडी की ओर जाने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों, पुलिस – प्रशासनिक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त अन्य कोई वाहन धनीपुर मंडी की ओर नहीं जा सकेगा।
2- थाना गांधीपार्क से पहले एटा चुंगी की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से . मतगणना एजेंटों के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल मतगणना ड्यूटी कर्मियों, पुलिस- प्रशासनिक व प्रत्याशियों के वाहन ही जा सकेंगे।
3- यह बैरियर मंडी गेट से करीब 200 मीटर ओजोन सिटी कट, बौनेर की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से मंडी की ओर मतगणना एजेंटों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस बैरियर से मंडी की ओर केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों व ड्यूटी देने वाले कर्मियों व प्रत्याशियों के वाहन ही जा सकेंगे।
4- यह बैरियर ओजोन सिटी कट से जीटी रोड पर बौनेर की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।
5- यह बैरियर बौनेर तिराहा पर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से सभी प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगे। इस बैरियर से मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों के वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा। इनके अतिरिक्त अन्य हल्के व दो पहिया वाहन को प्रवेश दिया जायेगा। परंतु यह वाहन ओजोन सिटी कट बैरियर से मंडी की ओर नही जा सकेंगे। ये सभी वाहन ओेजोन सिटी कट से रामघाट रोड की ओेर डायवर्ट किये जायेंगे।
2- थाना गांधीपार्क से पहले एटा चुंगी की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से . मतगणना एजेंटों के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल मतगणना ड्यूटी कर्मियों, पुलिस- प्रशासनिक व प्रत्याशियों के वाहन ही जा सकेंगे।
3- यह बैरियर मंडी गेट से करीब 200 मीटर ओजोन सिटी कट, बौनेर की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से मंडी की ओर मतगणना एजेंटों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस बैरियर से मंडी की ओर केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों व ड्यूटी देने वाले कर्मियों व प्रत्याशियों के वाहन ही जा सकेंगे।
4- यह बैरियर ओजोन सिटी कट से जीटी रोड पर बौनेर की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।
5- यह बैरियर बौनेर तिराहा पर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से सभी प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगे। इस बैरियर से मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों के वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा। इनके अतिरिक्त अन्य हल्के व दो पहिया वाहन को प्रवेश दिया जायेगा। परंतु यह वाहन ओजोन सिटी कट बैरियर से मंडी की ओर नही जा सकेंगे। ये सभी वाहन ओेजोन सिटी कट से रामघाट रोड की ओेर डायवर्ट किये जायेंगे।
यातायात डायवर्जन
- मतगणना कार्य को लेकर सुबह पांच बजे से लेकर मतगणना समाप्ति तक शहर में यातायात व्यवस्था व डायवर्जन किया जाएगा।
- कानपुर, एटा की तरफ से बौनेर तिराहा होते हुये एटा चुंगी चौराहा, शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी, चार पहिया, रोडवेज बस आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन बौनेर तिराहा से डायवर्ट होकर आगरा पुल के नीचे, खेरेश्वर चौराहा होते हुए शहर, खैर, दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
- आगरा, हाथरस की तरफ से सासनीगेट होकर शहर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन आगरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा, कानपुर, खैर, दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
- मथुरा की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़, शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडबेज बसें प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन मथुरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा, कानपुर, खैर, दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
- बुलंदशहर, दिल्ली, खैर की ओर से भांकरी पुल व खेरेश्वर नादा पुल होते हुए सारसौल, शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन भांकरी पुल, खेरेश्वर चौराहा से डायवर्ट होकर एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को मुरादाबाद जाना है यह वाहन भांकरी पुल, सारसौल चौराहा एवं नादा पुल, सारसौल चौराहा एफएम टावर, महेशपुर तिराहा होते हुए मुरादाबाद जा सकेंगे।
- सारसौल चौराहा से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी। यह सारसौल चौराहे से ही डायवर्ट होकर नादा पुल से बाईपास होते हुए आगरा, मथुरा, एटा, कानपुर की ओर एवं एफएम टावर, महेशपुर तिराहा होते हुए मुरादाबाद जा सकेंगे।
- अतरौली, नरौरा रामघाट रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन अवंतीबाई चौराहा अतरौली से डायवर्ट होकर छर्रा, गंगीरी होते हुए कासगंज, एटा की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को अतरौली चौराहे से अलीगढ़ की ओर आना है वह वाहन छर्रा, गंगीरी, पनेठी होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे।
- कमालपुर कट से एटा चुंगी चौराहे की तरफ आने वाले वाले सभी प्रकार के वाहन कमालपुर कट से डायवर्ट होकर बौनेर एवं खेरेश्वर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगेे।
- महेशपुर तिराहे से सभी प्रकार के भारी वाहन क्वार्सी चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन एफएम टावर बाईपास होते हुए सारसौल नादापुल , खेरेश्वर, नये बाईपास होते हुये अपने-अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- नौरंगाबाद पुल डीएवी कॉलेज की तरफ से एटा चुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन दुबे का पड़ाव, रेलवे स्टेशन होते हुए अपने- अपने गंतव्य को जा सकेंगे।