यूपी – खैर में योगी बोले: एएमयू पर सभी वर्गों का अधिकार, कश्मीर को फिर से मजहबी माहौल में धकेलने के हो रहे प्रयास – INA

8 नवंबर को एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आरक्षण लागू करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि एएमयू केंद्र सरकार के पैसे से चलता है। समाज के सभी वर्गों का इस विश्वविद्यालय पर अधिकार है। इसलिए नियम के अनुसार सभी वर्गों को आरक्षण मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री खैर कोतवाली के सामने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण का मुद्दा तो उठाया ही साथ ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से राज्य विश्वविद्यालय स्थापित कराने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता का बने, इसके लिए यहां अपने पक्ष के जनप्रतिनिधियों का चुनाव करना है।

कश्मीर को फिर से मजहबी माहौल में धकेलने के हो रहे प्रयास


खैर उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा राष्ट्र का विकास नहीं चाहते। राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का निर्णय लिया। पिछले पांच वर्षों के भीतर जम्मू कश्मीर में विकास हुआ। अब जम्मू-कश्मीर में विपक्ष की सरकार ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पास किया है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को फिर से मजहबी माहौल में धकेलने के प्रयास हो रहे हैं। हरियाणा के चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वहां की जनता ने विकास को ध्यान में रखकर डबल इंजन की सरकार को चुना है। जनता अब अयोध्या, मथुरा और काशी में हुए विकास को देख रही है।

पहले अलीगढ़ में हर 10 दिन में लगता था कर्फ्यू 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले अलीगढ़ में हर 10 दिन में कर्फ्यू लगता था, लेकिन पिछले साढ़े सात साल से अलीगढ़ में शांति है। किसी की गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं है। उन्हें पता है कि जो कोई दंगा करेगा, एक तरफ यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा और दूसरी तरफ उसकी अवैध संपत्ति को गरीबों में बांट दिया जाएगा। 

कल्याण सिंह के सपने के अनुरूप, दुनिया में पहचान बना रहा अलीगढ़
योगी ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई है, प्रदेश में 56 लाख गरीबों का आवास बन चुका है। दो लाख 32 हजार गरीबों का शौचालय बन चुका है। 15 करोड़ लोगों को पिछले पांच वर्ष से निशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है। डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। कल्याण सिंह ने जो सपना देखा था उसके तहत स्मार्ट सिटी के रूप में अलीगढ़ देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science