यूपी – खैर विधानसभा उपचुनाव : आज से कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन, 23 नवंबर को वोटिंग, मंडी परिसर अधिग्रहीत – INA

अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच तहसील खैर में उपजिलाधिकारी न्यायालय में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन कक्ष तक बैरिकेडिंग कर दी गई है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चलेगी। 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच व 30 अक्तूबर तक नाम वापसी हो सकेगी। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आएगा। हालांकि, अभी तक भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा समेत किसी भी प्रमुख पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

खैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे अनूप प्रधान के हाथरस सांसद निर्वाचित होने के बाद से यह सीट खाली थी। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीमें सरकारी भवनों पर लगाई गई प्रचार सामग्री, हॉर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने में जुट गई हैं।

निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक खैर मंडी परिसर अधिग्रहीत

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वापसी, मतगणना का कार्य कृषि उत्पादन मंडी समिति खैर में संपादित होगा। इसके लिए मंडी स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयानुसार पूर्ण कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने मंडी के संपूर्ण स्थल व परिसर को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक के लिए अधिग्रहीत कर लिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science