यूपी – गजब कारनामा: चोरी के बाद घर में ही सो गया चोर, देख मकान मालकिन रह गई दंग.. पकड़ा तो कर दिया माैके पर यह खेल – INA

चोर करने के बाद चोर सो जाए यह शायद ही किसी ने सुना होगा। कुंदरकी के मोहल्ला नूरूल्ला में ऐसा ही हुआ। एक युवक घर में चोरी करने घुसा और उसने गहने और मोबाइल भी पार कर लिए। तभी उसे नींद आ गई और वह घर के फर्श पर ही सो गया।

आधी रात को मकान मालकिन की आंख खुली तो चोर को देखकर वह हैरान रह गई। साहस दिखाकर उसने चोर को पकड़ लिया। इससे घबराया आरोपी धक्का देकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार रात को नूरूल्ला मोहल्ले में यह घटना घटी।

पड़ोस में रहने वाला नाजिम नामक युवक एक महिला के घर में चोरी की नीयत से घुसा। जाल का सहारा लेकर वह घर में दाखिल हुआ। घर में घुसते ही उसने सोने-चांदी के आभूषण और दो मोबाइल चुरा लिए। मगर चोरी करने के बाद उसे गहरी नींद आ गई और वह घर के फर्श पर ही सो गया।

मकान मालकिन का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है। वह तीन बच्चों के साथ रहती है। रात करीब तीन बजे उसकी नींद खुली। जैसे ही उसने फर्श पर अनजान युवक को सोते देखा तो वह सन्न रह गई। घबराने के बावजूद महिला ने हिम्मत दिखाई और चोर को पकड़ लिया।

जब उसने उससे घर में घुसने का कारण पूछा, तो चोर ने कोई जवाब नहीं दिया। फिर अचानक उसने महिला को धक्का दिया और घर के बाहर से गेट बंद कर भाग निकला। घटना के बाद महिला ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि आरोपी नाजिम के खिलाफ चोरी और घर में घुसने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत मची हुई है।


मेरठ के गैंग ने चोरी किया था ट्रांसफार्मर का तार, चार गिरफ्तार

कांठ रोड स्थित सोयायटी से ट्रांसफार्मर का तार मेरठ के गैंग ने चोरी किया था। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इनसे तार भी बरामद कर लिया है। जबकि इनके तीन साथी फरार हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से गिरोह तक पहुंचने में सफल रही।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी अमरजीत सिंह कांठ रोड भटावली में सोसायटी का निर्माण करा रहे हैं। सोसायटी में एक अक्तूबर को चोर ट्रांसफार्मर का तार चोरी कर कार में डाल कर फरार हो गए थे। पुलिस ने फुटेज के जरिए कार की तलाश की।

कार ट्रेस होने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को संभल जनपद के एचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के नहरौली निवासी नदीम, मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र मोहल्ला शेखान निवासी सलमान, बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के सब्दलपुर निवासी इलियास, बिजनौर के मोहल्ला काजी निवासी बाबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसने अपने साथी सलमान, मेरठ के सरधना निवासी उसमान, शहजाद, मेरठ सरधना के महरमती निवासी संजय मिलकर दिन रेकी की गई थी। इसके बाद वाहन में ट्रांसफर का तार भरकर ले गए थे।

इसके बाद चांदपुर के व्यापारी इलियास और को बाबर को माल बेच दिया था। पुलिस ने इनके पास कब्जे से 584 किलो ट्रांसफार्मर का तांबा तार बरामद किया है। एसपी सिटी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News