यूपी- ‘गुंडा टैक्स चाहिए’… भदोही में ई-रिक्शा चालक से मांगा, इनकार करने पर लूट लिए किस्स के पैसे – INA

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. सड़क पर ई-रिक्शा चलाने के लिए गुंडा टैक्स न देने पर चार अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर उसे अधमरा कर दिया. उसके पास रखे लोन के पैसे और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित को महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर हमलावरों की तलाश में जुटी गई है.

मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल इण्टर कॉलेज के पास गंगापुर नहर का बताया जा रहा है. चार अज्ञात बदमाशों ने कुशियरा निवासी ई-रिक्शा चालक नीरज गौतम पर चाकू से जान लेवा हमला कर फरार हो गए है. बदमाशों ने गुंडा टैक्स के नाम पर 10 रुपए मांगे और न देने पर नीरज को चाकू से घायल कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने नीरज के पास रखे 6 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी लूट ले गए. पीड़ित नीरज ने बताया कि वह अपने परिवार का गरीबी में गुजर बसर कर रहा है और अब उसका परिवार कैसे चलेगा, ई-रिक्शा का लोन कैसे भरा जाएगा.

पीड़ित से लूटे पैसे

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने नीरज को लहूलुहान देख चीखने चिल्लाने लगे. डॉक्टरों ने नीरज की माता अशर्फी देवी को बताया कि उनके बेटे को कोई खतरा नहीं है और वह जल्द ही ठीक हो जाएगा. नीरज की माता ने बताया कि बदमाशों ने उनके बेटे को जबरन बैठाकर किनारे ले जाकर चाकू से मारा और घायल कर दिया. बदमाशों ने पीड़ित के पास रखे 6 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी लूट लिया.

घायल युवक का चल रहा इलाज

वहीं महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय (MBS) के डॉक्टर वीके मौर्या ने बताया कि नीरज गौतम नामक युवक को घायल अवस्था में पुलिस और परिजन लेकर पहुंचे थे. जिसका समुचित इलाज किया गया. युवक खून से लथपथ था और उसके शरीर पर चाकुओं के निशान थे, लेकिन गंभीर चोटें नहीं थीं. मेडिकल जांच कर पुलिस को रिपोर्ट दे दी गई और प्राथमिक इलाज के बाद नीरज को घर भेज दिया गया.

भदोही सदर कोतवाली के प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी ने बताया कि 13 नवंबर की दोपहर को घटना के बारे में परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घायल युवक की हालत ठीक है और पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है, आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science