यूपी- गोरखपुर: ‘माफ हो जाएगा कर्ज…’ सुनकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं महिलाएं, लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पर केस दर्ज – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में उस समय अजीब स्थिति हो गई, जब बड़ी संख्या में महिलाएं यहां कर्ज माफी की सूचना पर पहुंच गईं. इन महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लिया था. अफवाह कैसे फैली, इसकी जानकारी पुलिस ने किया तो बांसगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले आंबेडकर जनमोर्चा के प्रत्याशी श्रवण कुमार निराला और इसी दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम के खिलाफ गोरखनाथ थाने में केस दर्ज किया गया है.

महिलाओं को जानकारी मिली कि ब्याज का पैसा माफ हो जाएगा, इसके लिए गोरखनाथ मंदिर में प्रार्थना पत्र जमा करना है. इस अफवाह के बाद गोरखपुर के अलावा संत कबीर नगर और महाराजगंज जिले से भी बड़ी संख्या में महिलाएं गोरखनाथ मंदिर पहुंच गईं. पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी. फिर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों से बात करवाने पर वह किसी तरह से मानीं.

महिलाओं ने बताया

महिलाओं का कहना था कि उन्होंने दस हजार से 35000 रुपए तक का लोन 12% ब्याज पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से ले रखा है. फाइनेंस कंपनियां आसानी से लोन तो दे देती हैं, लेकिन ब्याज के लिए जोर जबरदस्ती करती हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गोरखनाथ मंदिर में जो लोग फॉर्म जमा कर देंगे, उनका ब्याज माफ हो जाएगा. उसके बाद हम लोग यहां आ गए. महिलाओं का कहना था कि मुथूट, बजाज, भारत फ्रीजर, अश्वधन आदि कंपनियों से हम लोगों ने लोन ले रखा है. कर्ज लेने के बाद यदि किश्त चुकाने में देरी होती है तो कंपनी के लोग काफी बेइज्जत करते हैं.

Up News

गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं महिलाएं

निचलौल की रहने वाली शकीबुन ने बताया कि जरूरी काम के लिए पैसे की जरूरत थी. काफी प्रयास करने के बाद भी कहीं से लोन नहीं मिल रहा था. बैंक का भी कई बार चक्कर लगाए, लेकिन किसी ने लोन नहीं दिया, तो गांव की एक महिला के माध्यम से माइक्रोफाइनेंस कंपनी से 20000 रुपए का लोन लिया. हर महीने 1500 रुपये की किश्त जाती थी. इसी बीच, सूचना मिली कि ब्याज माफ हो जाएगा. इसी को लेकर हम लोग गोरखपुर मंदिर पर आ गए.

लोन देने के बाद ब्याज के लिए बनाते हैं दबाव

कैंपियरगंज की अनवरी का कहना था कि बकरी पालन के लिए मैंने लोन लेने का प्रयास किया, जब कहीं नहीं लोन मिला तो माइक्रोफाइनेंस कंपनी के लोगों ने आसानी से लोन दे दिया, लेकिन अब ब्याज व किस्त चुकाने के लिए काफी दबाव डालते हैं. दो बार तो मैं बकरियों को बेचकर उनका कर्ज चुका चुकी हूं. इस संबंध में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने इस तरह की अफवाह फैला दी थी, इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं गोरखनाथ मंदिर में पहुंच गई थीं. यह अफवाह कैसे फैली? इसकी जांच करवाई जा रही है. ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्वित का उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह अफवाह कैसे फैली? इसकी जांच के लिए पुलिस व इंटेलिजेंस की टीम जुट गई थी. जांच में पता चला कि कुछ लोगों ने यह अफवाह फैलाई थी, जिसमें श्रवण निराला का नाम सामने आया. श्रवण निराला बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से आंबेडकर जनमोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इस मामले में उनके अलावा इसी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम का भी नाम सामने आया.

क्या बोले अधिकारी?

इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की डिविजनल हेड रितु साहू की शिकायत पर श्रवण निराला और सीमा गौतम के खिलाफ गोरखनाथ थाने में केस दर्ज किया गया है. तीन अन्य पर भी अफवाह फैलाने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर की जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News