यूपी- गोरखपुर: रेप के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, घरवालों ने कर दिया हमला, दरोगा-सिपाही जख्मी – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रेप के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर घरवालों ने हमला बोल दिया. हमले में एक एसआई व सिपाही जख्मी हो गए. वहीं, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गांव में तनाव का माहौल कायम है. पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है.

कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज के एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी घर पर थी. इस दौरान पड़ोस का रहने वाला राहुल निषाद मौका देखकर घर में घुस गया और बेटी के साथ दरिंदगी की. बेटी की पिटाई कर दी और उसका रेप किया. यही नहीं, जाते समय बोला कि यदि परिजन या पुलिस को घटना के संबंध में बताया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा. इसी मामले में आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है.

पुलिसकर्मियों को पीटा

शुक्रवार देर शाम प्रशिक्षु दारोगा सचिन कुमार अपने साथ सिपाही अजीत और बबलू को लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे दबोच लिया. बाइक पर बैठाकर थाने लाने लगे. इस दौरान घर के लोग आगबबूला हो गए और पुलिस वालों पर ईंट व पत्थर से हमला करने के साथ ही लाठी डंडों से प्रहार कर दिया. पुलिसकर्मियों को घेर कर पिटाई कर दी.

सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल पुलिस कर्मियों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही गांव में पीपीगंज, कैंपियरगंज और चिलुआताल थाने की पुलिस तैनात कर दी गई है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम का गठन किया गया है. उनके सहयोग के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी हुई है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. आरोपी घर पर ताला बंद करके फरार हो चुके हैं.

पीड़िता के घरवालों ने लगाए आरोप

दूसरी तरफ किशोरी के परिजन का कहना है कि आरोपी के परिवार वाले हम लोगों पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. साथ ही धमकी भी दे रहे थे कि यदि दो दिन के अंदर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पैरवी करने वाला घर में कोई नहीं बचेगा. इससे हम लोग काफी भयभीत थे. पुलिस टीम पहुंची तो मनबढ़ आरोपी के परिजन ने उनके ऊपर ही हमला कर दिया. जब वह पुलिस पर हमला कर सकते हैं तो मेरे साथ क्या कर सकते हैं, यह अंदाजा लगाया जा सकता है.

क्या बोले एसएसपी?

घटना की जानकारी होने पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना में शामिल आरोपी राहुल और उसकी मां कौशल्या तथा बहन प्रीति व प्रियंका समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मियों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News