यूपी- गोरखपुर: सोने की चेन देख मन ललचाया, युवक ने दोस्त को मार डाला…पुलिस ने कैसे दबोचा? – INA
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में महंगे शौक पूरा करने और कर्ज को चुकाने के लिए व्यापारी के दोस्त ने ही पार्टी का झांसा देकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी दोस्त ने उसके पास से सोने की चेन, नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया था. पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. उसके बाद करीब पांच दिन बाद पुलिस हत्यारे दोस्त तक पहुंची. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है. SSP ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.
गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक यादव टोला निवासी अनिल गुप्ता कपड़े के व्यापारी थे. उनकी दुकान राजेंद्र नगर चौराहे पर थी. वह प्रतिदिन दुकान को रात 9:00 बजे बढ़ाकर 10:00 बजे के पहले घर पहुंच जाते थे, लेकिन बीते पांच नवंबर को वह नहीं पहुंचे, तो घर वालों को चिंता होने लगी. अनिल की मां ने बताया था कि वह सुबह किसी के साथ दुकान पर निकले थे और बोले थे कि रात में थोड़ा लेट में आएंगे, लेकिन वह आए ही नहीं.
पांच दिन बाद आरोपी दोस्त गिरफ्तार
सुबह उनका शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. घटना के बाद यादव टोला में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद लोग पुलिस से आरोपियों के जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक जगह दिखा था कि अनिल गुप्ता राजेंद्र नगर स्थित मॉडल शाप पर कुछ दोस्तों के साथ पहुंचे थे.
घरवालों के दिखाया आखिरी CCTV फुटेज
यह घटना मंगलवार की रात 9:30 के आसपास की है. पुलिस ने वहां के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज मांगा और उसके बाद उस फुटेज को अनिल के घर वालों को दिखाया गया और पूछा कि इसमें कोई दोस्त ऐसा तो नहीं था जिससे किसी तरह से अनिल की दुश्मनी या मनमुटाव रहा हो. घर वालों से मिले फीडबैक के आधार पर पुलिस आगे जांच कर रही थी. एसएससी ने बताया कि इसी दौरान पता चला कि अनिल की दुकान के बगल में सैफ नामक युवक भी आता जाता था. वह घोषिपुरवा का रहने वाला है.
आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस
उसके घर पर दबिश दी गई तो पता चला कि वह मंगलवार से ही घर पर नहीं आया है. उसके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा था. पुलिस के उस तक पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो जा रहा था. ऐसे में पुलिस को उसके घटना में शामिल होने की आशंका बढ़ती जा रही थी. यह लगने लगा था कि कहीं ना कहीं घटना को अंजाम देने में सैफ की भूमिका है. मुखबिर के जरिए पुलिस को सैफ का लोकेशन मिला.
कर्ज चुकाने के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर पता चला कि वह महंगे शौक के चलते कर्जदार हो गया था. उसी कर्ज को चुकाने के लिए को सैफ दोस्त का कातिल बन गया. उसने अपने दोस्त की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसकी सोने की चैन लूट कर फरार हो गया था. मोहम्मद सैफ के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज था. एसएसपी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सैफ को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 200 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया था.
Source link