यूपी- जया प्रदा को रामपुर की MP-MLA कोर्ट से मिली बड़ी राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुईं बरी – INA

फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को रामपुर की एमपी-एमएलए मैजिस्ट्रेट कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बुधवार को एमपी एमएलए मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आचार संहिता उल्लंघन मामले में जया प्रदा को बरी कर दिया है. मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है, तब जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थीं, जबकि जया प्रदा के विरुद्ध समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के प्रतियाशी आजम खान थे.

जया प्रदा पर थाना स्वार क्षेत्र में आचार संहिता के दौरान सड़क के उदघाटन का आरोप था, जिसकी वीडियो वायरल हुई थी. इस मामले में थाना स्वार में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जया प्रदा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी. रामपुर की एमपी एमएलए मैजिस्ट्रेट कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए साक्ष्य के अभाव में जया प्रदा को बरी कर दिया है.

जया प्रदा को कोर्ट ने किया बरी

जया प्रदा के अधिवक्ता एडवोकेट नजर अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियोजन ने कोर्ट साक्ष्य के तौर पर उद्घाटन का एक वीडियो सीडी कोर्ट में प्रस्तुत किया था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अभियोजन द्वारा कोर्ट में कोई भी भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की धारा 65 B का सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश नही कर सका. इसलिए वीडियो सीडी फेक पाई गई. इसके आधार पर कोर्ट ने जयाप्रदा को दोषमुक्त करार दिया.

जया प्रदा ने कोर्ट से बाहर आकर उन्हें बरी किए जाने को लेकर कोर्ट का धन्यवाद व्यक्त किया. जया प्रदा ने कहा कि किसी ने साजिश के तहत फेक वीडियो बनाकर पेश किया, लेकिन अदालत में कोई उसे साबित नही कर पाया. इसलिए अदालत ने उन्हें बरी कर दिया.

चुनाव से हटाने के लिए रची गई थी साजिश

जया प्रदा ने कहा कि उन्हें चुनाव से हटाने की साजिश थी. रामपुर से दूर रखने के लिए यह सब किया गया. जया प्रदा ने आगे कहा कि रामपुर में रहकर वह इसका जवाब देंगी. जिन लोगों ने षड़यंत्र किया है, उन लोगों को सबक सिखाया जाएगा.

जया प्रदा ने रामपुर की जनता का भी धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनकी दुआओं के कारण वह बरी हुई हैं. जया प्रदा जबतक जिंदा है, कोई गलत काम नही करेंगी.

जया प्रदा ने उत्तरप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में कुंदरकी से चुनाव लड़ने पर कहा कि नेतृत्व चाहेगा तो बहुत जल्दी गुड न्यूज मिलेगी. साथ ही रामपुर से चुनाव लड़ने पर जोर दिया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News