यूपी – जिंदगी की जंग हार गया मासूम: स्कूली बस से कुचलकर हुआ था घायल, नौ दिन से अस्पताल में चल रहा था इलाज – INA
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के खालीसपुर बाजार में पांच अक्तूबर की शाम स्कूली बस ने एक मासूम को रौंद दिया था। जिसका वाराणसी में उपचार के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह है मामला
रानी की सराय थाना क्षेत्र के आंवक गांव निवासी समा अपने सात वर्षीय बेटे मो. असद के साथ पांच अक्तूबर को खालिसपुर बाजार गई थी। शाम करीब तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने पर एक स्कूली बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।
बस जैसे ही खालिसपुर बाजार के पास पहुंची ही थी तभी अचानक मो. असद बस के सामने आ गया। जिससे बस उसके ऊपर से गुजर गई। जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था।
परिजन उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय पहुंचे जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी के बीएचयू में भर्ती कराए, जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गई।