यूपी- जिनका नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा… जुड़ेंगे तो जीतेंगे के नारे पर बोले अखिलेश यादव – INA

यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. चुनाव प्रचार के बीच पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है. पार्टी के नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के पोस्टर लगा रहे हैं.पहले बीजेपी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि हम ‘बंटेंगे तो कटेंगे. लोग बीजेपी के इस नारे का तर्क अपने-अपने हिसाब से लगा रहे हैं. इस बीच अब बीजेपी ने नारे के जवाब में समाजवादी पार्टी ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नारा दिया है. इस नारे पर अब अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

लखनऊ में राजभवन चौराहे से समाजवादी पार्टी कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़क पर जुड़ेंगे तो जीतेंगे का पोस्टर लगा है. बताया जा रहा है कि पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता विजय प्रताप यादव ने लगवाया है. बीजेपी और सपा के पोस्टर को एक्स पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिनका नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा! जुड़ेंगे तो जीतेंगे के नारे का समर्थन करते हुए सकारात्मक राजनीति बताया है.

पीडीए का हिस्सा है समाजवादी पार्टी

अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी पीडीए का हिस्सा है. पीडीए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की सियासत करती है. उसका मानना है कि इसको जोड़ने पर ही 2027 की सत्ता हासिल हो सकती है. दूसरी ओर बीजेपी का मानना है कि सब साथ रहेंगे और जातियों में नहीं बंटेंगे तो हम सफल हो पाएंगे.

यूपी की मौजूदा सियासत अब इन दो नारे के इर्द गिर्द ही घूमने लगी है. अखिलेश यादव बीजेपी के नारे को निगेटिव बता रहे हैं तो दूसरी ओर सत्ताधारी दल के नेताओं का कहना है नारे में कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि, अब ये आगे देखने को मिलेगा कि इन नारों का उपचुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ता है.

यूपी में 80-20 की राजनीति

यूपी में इस समय 80-20 की राजनीति हो रही है. एक तरफ बीजेपी अपने नारों और पोस्टरों के जरिए 80 फीसदी लोगों को साधने में जुटी हुई है. इसलिए बीजेपी बंटेंगे तो कटेंगे की बात कर रही है. दूसरी ओर पीडीए का ध्यान 20 फीसदी लोगों पर है और वो अपने नारे के जरिए इन लोगों को साधने में जुटी हुए है.

अजय राय बोले- कहीं कोई बांट नहीं रहा है

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कहीं कोई बांट नहीं रहा है और न ही लोगों में मतभेद कर रहा है. ये काम विशेषकर बीजेपी करती है. यह बीजेपी का काम है. विपक्ष, INDIA गठबंधन और कांग्रेस मजबूती से अपना काम कर रही है.

राशिद अल्वी बोले- चुनाव आते ही बीजेपी लड़ाने की बात करने लगती है

वहीं, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि BJP की ये मंशा है कि मुसलमानों के खिलाफ कौन कितना जहरीला और खिलाफ बाइट दे सकता है. बीजेपी जब जब चुनाव आता आता है तो हिंदू मुसलमानों को लड़ाने की बात करने लगती है. बीजेपी हमेशा हिंदू राष्ट्र की बात करती है. कभी कहेंगे जमीन में गाड़ दूंगा, कभी कहेंगे मिट्टी में मिला दूंगा, ये क्या कोई मुख्यमंत्री का बयान हो सकता है क्या.




Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science