यूपी- जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है… अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात? – INA
चुनाव आयोग की ओर से अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं कराने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ -साथ 13 राज्यों में 2 लोकसभा और 48 विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान कर दिया है, लेकिन यूपी की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को होल्ड कर दिया है.
अब मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं कराए जाने के फैसले पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने बिना किसी सीट और पार्टी का नाम लिए इशारों ही इशारों में बीजेपी पर तंस कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है. अखिलेश यादव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
अवधेश प्रसाद ने खाली की है सीट
मायने इसलिए भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि मिल्कीपुर वही सीट है जहां से सपा विधायक अवधेश प्रसाद विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से जीत हासिल करने के बाद उन्होंने यह सीट खाली कर दी है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में भी उतार दिया था, लेकिन अब चुनाव आयोग ने सीट इलेक्शन पिटीशन का हवाला देते हुए सीट पर उपचुनाव को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है.
जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 15, 2024
लोकसभा चुनाव में फैजाबाद की सीट जीतने पर अवधेश प्रसाद ने जमकर वाहवाही लूटी थी. अवधेश प्रसाद की जीत बीजेपी के लिए इसलिए बड़ा झटका माना गया था क्योंकि अयोध्या इसी सीट के अंतर्गत आती है. लोकसभा चुनाव से पहले ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ था. मंदिर का निर्माण अभी भी किया जा रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी फैजाबाद की सीट निशंकोच जीत जाएगी, लेकिन वैसा हुआ नहीं. माना जा रहा है कि अब अखिलेश यादव नेउसी जीत को लेकर इशारों ही इशारों में यह तंज कसा है.
यूपी की इन सीटों पर होगा चुनाव
यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद की सदर सीट, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.