यूपी- झांसी से दिल्ली जा रही ट्रेन में अचानक मच गई भगदड़, बोगी में यहां वहां भागने लगे यात्री, ये थी वजह – INA

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. झांसी से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन में उस वक्त भगदड़ मच गई. जब चलती ट्रेन में एक युवक को सांप ने डस लिया. सांप जनरल डिब्बे में था, जिसे देखकर डिब्बे में सफर कर रहे बाकी यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और पूरे डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई.

दरअसल 30 साल का भगवानदास नाम का शख्स दिल्ली के जाने के लिए निकला था, जो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है. वह रविवार, 10 नवंबर को खजुराहो-झांसी मेमू से झांसी पहुंचा. अब यहां से उसे अपना आगे का सफर तय करना था, जिसके लिए उसने दादर-अमृतसर एक्सप्रेस झांसी ट्रेन पकड़ी, जो दिल्ली की ओर जा रही थी और वह उसके जनरल कोच में चढ़ गया.

चलती ट्रेन में उसे सांप ने काटा

जनरल डिब्बों में अक्सर देखा जाता है कि वह यात्रियों से भरे हुए होते हैं और जब भगवानदास ट्रेन में चढ़ा, तो भी कुछ ऐसा ही आलम था, जिस वजह से उसे बैठने की जगह नहीं मिली तो वह दरवाजे के पीछे खड़ा हो गया लेकिन जब ट्रेन डबरा और ग्वालियर के बीच चल रही थी, तभी चलती ट्रेन में उसे सांप ने काट लिया. उसकी चीख सुनकर डिब्बे में सफर कर रहे बाकी यात्री आ गए.

मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

सांप को देखकर मची भगदड़ के बीच किसी ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और इस घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी. इसके बाद जब ट्रेन ग्वालियर पहुंची, तो भगवानदास को RPF की मदद से एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले को लेकर पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ट्रेन में ऐसे सांप नहीं निकलते. ये किसी अराजक तत्व की साजिश है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science