यूपी – टेनिस बॉल क्रिकेट से मुलायम बने पूर्वांचल के उभरते खिलाड़ी, जानें आप कैसे बना सकते हैं क्रिकेट में अपना कॅरिअर – INA

उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम का हिस्सा रहे मुलायम आज पूर्वांचल के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी बन चुके हैं। बीते दशक में मुलायम कुमार ने UPTBCL, UPCL, INDIA Cup, BPL, ASR कप, एचएम ग्रीन सिटी कप, जेडकेपीएल जैसे दर्जनों टूर्नामेंट खेले हैं। इनमें किए गए मुलायम के प्रदर्शन ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाया है। उन्होंने छोटे-बड़े 100 से अधिक टूर्नामेंट खेलकर 7 शतक और अनेक अर्धशतक की बदौलत 12000 से अधिक रन बनाए हैं। साथ ही गेंदबाजी में भी मुलायम कुमार ने अपना लोहा मनवाया है। 1000 से अधिक मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1200 से अधिक विकेट हासिल किये हैं। साथ ही लाजबाव फिटनेस के कारण मैदान पर फुर्ती से गेंद रोकने, कैंच पकड़ने और थ्रो करने की कला के कारण मुलायम आज उत्तर प्रदेश के बेहतरीन ऑल राउंडर की श्रेणी में आ चुके हैं।

गोरखपुर के छोटे से गांव में हुआ जन्म

गोरखपुर के एक छोटे से गांव खुसमी का रहने वाला ये युवा मैदान पर विपक्षी टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अपनी चुनौती पेश करता आया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के हर बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा रहे मुलायम को आज यूपी-बिहार का लगभग हर क्रिकेट प्रेमी जानता है। छोटे से गांव से निकले मुलायम ने अपनी मेहनत और लगन से ये साबित कर दिया कि प्रतिभा कभी छुपती। अगर आप प्रयास करें तो देर सबेर आपके प्रदर्शन को सराहना जरूर मिलती है।

हर युवा के पास मुलायम की तरह क्रिकेट में कॅरिअऱ बनाने का बेहतरीन मौका
अगर आप भी क्रिकेट खेलते हैं और मुलायम की तरह क्रिकेट में अपना कॅरिअर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए अमर उजाला और एलएलसी एक बेहतरीन अवसर लेके आये हैं। जिसके जरिये आप उत्तर प्रदेश में अपने प्रदर्शन का लोहा बनबा सकते हैं। दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ में अमर उजाला और एलएलसी मिलकर एलएलसीटेन10 क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसके लिए राज्य के 10 शहरों में ट्रॉयल प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है।
तो ये मौका अपने हाथ से जाने न दें अभी इस लिंक पर LLCTEN10 विजिट कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।  

क्या है एलएलसीटेन10 लीग
 

एलएलसीटेन10 लीग 10-10 ओवर फॉर्मेट में आयोजित की जा रही है। जिसकी ट्रॉफी का कश्मीर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर व क्रिकेटर रवि शास्त्री, सैयद किरमानी और इरफान पठान ने किया है।

इस लीग में इरफान पठान, क्रिस गेल, ब्रेटली, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी खेलने वाली टीमों को मेंटर करेंगे।

एलएलसीटेन10 से कैसे बनेगा क्रिकेट में कॅरिअर
 

एलएलसीटेन10 लीग के सभी मैचों का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। साथ ही अखबार और वेबसाइट में भी इसकी खबरें आपको पढ़ने को मिलेंगी। इस टूर्नामेंट पर क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम, स्टेट लेवल टीम के चयनकर्ताओं की भी निगाह रहेगी। क्योंकि एलएलसीटेन10 टूर्नामेंट भारत के टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन से अधिकृत है। ट्रॉयल से टूर्नामेंट के मैचेज तक फेडरेशन के अधिकारी खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखेंगे।

  • एलएलसीटेन10 में खेलने वाले हर खिलाड़ी का नीलामी के लिए बेस प्राइज 25 हजार रुपये होगा। 
  • टूर्नामेंट के टॉप 25 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के लिए ट्रॉयल देने का मौका मिलेगा।
  • उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका भी आपको मिलेगा। लीग में खेलने वाले टॉप प्लेयर इसके लिए भी ट्रॉयल दे सकते हैं।
  • कैसे करें रजिस्ट्रेशन
    अगर आप एलएलसीटेन10 का हिस्सा बनना चाहते हैं तो www.llcten10.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। यहां आपको लीग के बारे में पूरी जानकारी, नियम व शर्ते भी पढ़ने को मिल जाएंगी।
    कितनी टीमें ले रहीं हिस्सा

    एलएलसीटेन10 लीग में तकरीबन 12 टीमें हिस्सा लेंगी। मौजूदा समय में 7 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। जोकि इस प्रकार हैं।

  • कानपुर चीफ्स
  • IIMT मेरठ इन्वेडर्स
  • KRASA लखनऊ पैंथर्स
  • वेंटकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद
  • जीएल बजाज नोएडा सुपर स्ट्राइकर्स
  • जीएल बजाज आगरा सुपर चैलेंजर्स    
  • बुंदेलखंड ब्लास्टर्स झांसी
  • हर टीम में कितने खिलाड़ी खेलेंगे  
     

    हर टीम में 16 खिलाड़ी चुने जाएंगे। मेंटर, टीम प्रबंधन द्वारा चुने गई प्लेइंग इलेवन लीग, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में खेलेगी।

    लीग मैचेज के दौरान रुकने की व्यवस्था एलएलसी-अमर उजाला की ओर से
     

    जब खिलाड़ी नीलामी में टीमों द्वारा चुन लिये जाएंगे। उसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार टीमें एलएलसी-अमर जाला आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्था में रुकेंगे। जहां उनके खाने, पीने, रहने की व्यवस्था होगी।

    हर खिलाड़ी को मिलेगा सर्टिफिकेट
     

    एलएलसीटेन10 खेलने वाले हर खिलाड़ी को टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया से प्रमाणपत्र दिया जाएगा।


    Credit By Amar Ujala

    Back to top button
    Close
    Log In
    Crime
    Social/Other
    Business
    Political
    Editorials
    Entertainment
    Festival
    Health
    International
    Opinion
    Sports
    Tach-Science