यूपी – डबल डेकर निजी बस में लगी आग: आधी रात के बाद बुझ सकी, यात्रियों के बैग में थी आतिशबाजी, होता रहा धूम-धड़ाका – INA
Table of Contents
हाथरस में सादाबाद के गांव मिढ़ावली में यमुना एक्सप्रेस वे पर 3 नवंबर की रात को एक डबल डेकर निजी बस में अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की दमकल की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आधी रात तक मौके पर आग बुझाने के प्रयास चलते रहे।
आग से जलकर बस पूरी तरह राख हो गई। बस में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस में आग लगने के बाद काफी यात्रियों का सामान भी जल गया। बताते हैं कि कुछ यात्रियों के बैग में आतिशबाजी भी रखी थी, जिसके बाद वहां काफी देर तक धूम-धड़ाका होता रहा।
4 नवंबर की सुबह भी जली हुई बस को देखने के लिए मौके पर काफी भीड़ लगी रही। लोगों का कहना था कि यदि दूसरा वाहन चालक बस में आग लगने की सूचना इसके चालक को नहीं देता कि हादसा बड़ा भी हो सकता था।