यूपी- डर गई है BJP, DAP में भी दिख रहा है PDA… अखिलेश यादव का हमला – INA

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में खाद घाटोले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने रविवार के एक्स पर ट्वीट किया कि भाजपा PDA से इतना डर गयी है कि DAP के अंदर भी उन्हें अक्षरों के हेर-फेर से पीडीए ही दिखता है.

रचनात्मक जनता और कार्यकर्ताओं ने इसे समझ लिया है. जनता और कार्यकर्ताओं की इस जागरूकता की जितनी सराहना की जाए कम हैं. जब PDA की सत्ता आएगी. तब ही DAP मिल पाएगी! बता दें कि अखिलेश यादव ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में ये बातें कहीं.

चीन की सीमा समझने की भूल न करें अखिलेश का तंज

अखिलेश यादव ने विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा की तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा कि ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है, उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो उप्र का कुंदरकी है, जहां विधानसभा का उपचुनाव है. उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि उप्र की जनता का कानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है. इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए दल-बल की ये परेड कराई जा रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज्यादा लग रही है, जिससे सत्ताधारी दल को चुनाव में बल मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें, लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी.

चुनाव आयोग से अखिलेश ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वो वोटिंग कम करवाने की इस साजिश को नाकाम करे. इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करनेवाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी.

उन्होंने कहा कि जनता ने मतदान भी, सावधान भी का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है. इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज़ अपनी खैर मनाएं,




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News