यूपी – डोली से पहले उठी मां की अर्थी: लाश देख बिलख उठी बेटी, कार्ड बांटने निकले थे; यूं आई मौत… पिता की हालत नाजुक – INA
यूपी के लखनऊ में पीजीआई इलाके में बुधवार को बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले दंपती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सेवानिवृत्त ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत हो गई। लोगों ने मौके से कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वाराणसी के शिवपुर गांव टकटकपुर निवासी राम आसरे सिंह मार्च माह में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। वह मौजूदा समय में परिवार संग कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में रह रहे थे। उनके भाई राणा आर सिंह ने बताया भांजी नेहा की नौ दिसंबर को शादी होनी है।
यह भी पढ़ेंः-
UP News: नदी लील गई आशियाना… अब रहने का ठौर नहीं; मजदूरी कर काट रहे दिन, आपबीती बताते हुए छलक पड़ीं आंखें
पीछे से बाइक में मारी टक्कर
रामआसरे व उनकी पत्नी मीना सिंह (58) बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह बाइक से बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे। वृंदावन सेक्टर- नौ के पास एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपती घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः-
रणजी ट्रॉफी: कृष्णन ने जड़ा शतक, कर्नाटक ने यूपी पर बनाई बढ़त; ड्रॉ पर रोकने की चुनौती… रोमांचक रहा खेल
लोगों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ा
हादसे के बाद लोगों ने भाग रहे कार चालक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। खबर पाकर परिजन पहुंचे। घायल दंपती को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां, बृहस्पतिवार दोपहर मीना सिंह की मौत हो गई। वहीं राम आसरे को डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। मीना सिंह के परिवार में दो बेटियां एक बेटा है। बेटा अमित पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।