यूपी – तेज रफ्तार का कहर: पहले स्कूटी में मारी टक्कर फिर युवक का सिर कुचलते हुए आगे बढ़ गया पिकअप, मौत – INA
सिटी रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी पर पीछे बैठा हुआ युवक सड़क पर गिरा तो उसके सिर को कुचलते हुए पिकअप . बढ़ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी चला रहा उसका दोस्त घायल हो गया। सूचना पाकर जैतपुरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, पिकअप छोड़ कर आरोपी चालक भाग गया।
यह है मामला
सारनाथ थाना क्षेत्र के पैंगबरपुर निवासी पप्पू मौर्या के दो बेटों और एक बेटी में सबसे छोटा सत्यम (18) अपने दोस्त अवधेश के साथ खिड़की-दरवाजा बनाने का काम करता था। अवधेश के साथ वह काम के सिलसिले में स्कूटी से आदमपुर की ओर जा रहा था। दोनों नक्खी घाट से सिटी स्टेशन की ओर बढ़ रहे थे। सिटी स्टेशन के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी।
सिर पर चढ़ा पिकअप का पहिया
टक्कर से सत्यम सड़क पर गिर पड़ा और पिकअप का पहिया उसका सिर को कुचलते हुए . बढ़ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता पप्पू मौर्य के अलावा मां पूनम और बहन शिवानी की हाल बेसुधों जैसी थी। हादसे में घायल अवधेश को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।