यूपी- दिवाली-छठ पर सीएम योगी का पूरे यूपी को तोहफा, 18 दिन 24 घंटे रहेगी बिजली – INA

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने त्योहारों के समय प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और साफ-सफाई के समुचित प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव दीपावली, और छठ पूजा के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के दौरान प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और हर शहर में सुचारू यातायात के लिए विशेष योजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

योगी ने दिया निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाएं, और लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने उपद्रवियों और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए. अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन इस वर्ष 30 अक्टूबर को होना है. यह आयोजन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहली बार हो रहा है, और इस अवसर पर श्रद्धालुओं की अधिक उपस्थिति अपेक्षित है. साथ ही वाराणसी में देव दीपावली का आयोजन 15 नवंबर को होगा, जिसके लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए. दीपोत्सव और देव दीपावली की गरिमा के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.

छठ त्योहार को ‘स्वच्छता और सुरक्षा’ के मानक पर्व के रूप में आयोजित किया जाए. छठ महापर्व के दौरान पूजा के समय पूरे प्रदेश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं. लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां दूषित न हों. साथ ही घाटों की साफ-सफाई की जाए और ट्रैफिक मैनेजमेंट का ध्यान रखा जाए.

उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाएं, लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए, और उपद्रवियों तथा अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पटाखों की दुकानें और गोदाम आबादी से दूर हों, और हर जगह फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. सोशल मीडिया पर पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाएगी, और फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News