यूपी – दिवाली पर राहत: मेगा ब्लॉक खत्म, निरस्त चल रहीं आठ ट्रेनें बहाल, 14 का संचालन निर्धारित मार्ग से शुरू – INA

Table of Contents

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा व गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के बीच दो चरणों में चल रहा 14 दिन का मेगा ब्लॉक खत्म हो गया है। इसके साथ ही बरेली होकर गुजरने वाली निरस्त चल रहीं आठ ट्रेनों को मंगलवार से बहाल कर दिया गया। रूट बदलकर चलाई जा रहीं 14 ट्रेनों का संचालन भी निर्धारित रूट से शुरू होने के बाद यात्रियों को त्योहार में काफी सहूलियत मिलेगी। 

मेगा ब्लॉक के कारण 04032/31 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार, 04493/94 दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली, 04313/14 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार-मुजफ्फरपुर और 05301/02 मऊ-आनंद विहार-मऊ त्योहार विशेष ट्रेनों को निरस्त किया था। मंगलवार से इन सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

इन ट्रेनों का संचालन तय समय से शुरू 

इसके अलावा दो घंटे तक देरी से चलाई जा रही 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस और 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन भी तय समय से शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इनमें कई ट्रेनों ने मंगलवार को भी यात्रियों को इंतजार कराया। त्योहार विशेष ट्रेनें भी देरी से आईं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 


इन ट्रेनों का निर्धारित मार्ग से संचालन शुरू
ब्लॉक के कारण 30 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया था। 30 में से 16 ट्रेनों का पहले ही निर्धारित रूट से संचालन शुरू कर दिया गया था। सोमवार और मंगलवार से 13019/20 बाघ एक्सप्रेस, 12212/11 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12558/57 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 19269/70 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, 12492/91 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15273/74 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, 14674/73 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का संचालन भी निर्धारित रूट से शुरू कर दिया गया।

बरेली हत्याकांड: इसलिए की गई थी चार साल की मासूम की हत्या… ताई सावित्री का था ये प्लान, बताया सनसनीखेज सच

इस अनारक्षित ट्रेन का संचालन नौ नवंबर तक
यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे 04317/18 योग नगरी ऋषिकेश-लखनऊ-योग नगरी ऋषिकेश के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेन का आठ और नौ नवंबर तक संचालन करेगा। 04317 लखनऊ-योग नगरी ऋषिकेश विशेष ट्रेन नौ नवंबर तक लखनऊ से दोपहर 1:10 बजे चलने के बाद शाम 5:35 बजे बरेली आएगी और रात 12:45 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। 04318 योग नगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष ट्रेन आठ नवंबर तक ऋषिकेश से रात 10 बजे चलने के बाद अगले दिन तड़के 5:17 बजे बरेली आएगी और 11:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News