यूपी – दिव्य−भव्य आतिशबाजी संग निकली महाराजा अग्रसेन की शाेभायात्रा, चहुं ओर हुई पुष्पों की वर्षा – #INA
3
अग्रवाल संगठन, कमला नगर ने निकाली महाराजा अग्रसेन जयंती के अंतर्गत शाेभायात्रा
दुल्हन की तरह सजा बल्केश्वर आईटीआई से कमला नगर सी ब्लॉक तक का मार्ग
भव्य मंच पर लगी एलईडी पर महाराजा अग्रसेन की बनारस से आए ब्राह्मणाें ने उतारी आरती
आगरा। द्वार− द्वार सजे, मार्ग पर फूलों के कालीन बिछे। पुष्पा की वर्षा के मध्य चकाचौंध रही भव्य आतिशबाजी की। दिव्यता और भव्यता की परिपूर्णता के साथ अग्रवाल संगठन, कमला नगर ने निकाली महाराजा अग्रसेन जयंती के अंतर्गत शाेभायात्रा। शनिवार को बल्केश्वर आईटीआई से शोभायात्रा का शुभारंभ आतिशबाजी के साथ किया गया।
शाेभायात्रा का शुभारंभ उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल ने किया। चांदनी चौक, कमला नगर होती हुई शाेभायात्रा सी ब्लॉक पहुंची। पूरा क्षेत्र जगमग रोशनी से प्रकाशित हाे रहा था। शोभायात्रा में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की सवारी अग्रिण रही। इसके बाद देव स्वरूपों की लाइव झांकियां भगवान शिव, नौ दुर्गा की झांकियों ने सभी को श्रद्धा से ओतप्रोत कर दिया। नाग कन्याओं के रथ के बाद हाइड्रोलिक रथ पर सवार होकर महाराजा अग्रसेन अशाेक मित्तल और रानी माधवी आशा मित्तल निकले। 18 राजकुमारों की झांकियां महाराजा अग्रसेन की झांकी के साथ निकली। शहर के प्रमुख चार बैंड और नासिक से आए विशेष बैंड की प्रस्तुतियों पर साथ−साथ चल रहे अग्रवंशी जमकर उत्साहित होकर झूम रहे थे। शाेभायात्रा के मार्ग में 40 से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत हुए। छतों और झरोखों पर चढ़कर सैंकड़ों लोगों ने पुष्पवर्षा की। खाटू श्याम जी, राधाकृष्ण आदि की झांकियां भी शाेभायात्रा में शामिल रहीं। शाेभायात्रा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की।
शाेभायात्रा का समापन सी ब्लॉक पर सजे भव्य मंच पर किया गया। यहां बनारस से आए पांच ब्राह्मणाें ने एलइडी पर महाराजा अग्रसेन की सात मंजिला महाआरती की। दीपकों की आरती के बाद धुनि से भी आरती हुयी, जिसे देखकर हर कोइ अविभूत हो गया।
शाेभायात्रा में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरषाेत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, राज्यसभा सांसद नवीन जैन थे। सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार कौशल किशोर सिंघल, पियूष अग्रवाल, राकेश मंगल, ने किया। महाराजा अग्रसेन सम्मान से स्व. राजेश गोयल के परिजन, आनंद शर्मा और राम मोहन गर्ग काे सम्मानित किया गया।
आयोजन की व्यवस्थाएं अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, महामंत्री राम जिंदल, मीडिया प्रभारी रैलेश अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, अनिल अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, राकेश जैन, राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल आदि ने संभालीं।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link