यूपी – दुधवा में बाघों का बढ़ा कुनबा: बाघिन ने जन्मे तीन शावक, मुंह में दबाकर पार कराई सड़क; दृश्य देख ठहर गए लोग – INA

लखीमपुर खीरी के गोला रेंज जंगल में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। शुक्रवार सुबह बाघिन ने बांकेगंज-कुकरा सड़क पारकर तीनों शावकों को मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचाया। शावकों के साथ सड़क पार कर रही बाघिन को देखकर राहगीरों के कदम थम गए। काफी देर तक सड़क पर आवागमन बंद रहा। 

मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं से एक तरफ जहां गोला और मोहम्मदी रेंज के गांवों के ग्रामीण त्रस्त हैं। वहीं बाघों के बढ़ते कुनबे देख विभागीय अफसर खुश हैं। हाल ही में दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज के कलिंजरपुर जंगल में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब बाघिन अपने शावकों को लोहिया पुल के पास शुक्रवार सुबह नौ बजे बांकेगंज-कुकरा सड़क पारकर एक-एक कर दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज जंगल में ले जाने लगी। 

बाघिन ने पहले अपने एक शावक को मुंह में दबाकर मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचाया। इस दौरान बाघिन को शावक ले जाते सड़क से गुजर रहे राहगीरों और खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। मजदूर खेतों से भागकर दूर खड़े हो गए। सड़क के दोंनों तरफ काफी देर तक आवागमन ठप रहा। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। 


ग्रामीणों ने बनाया वीडियो 

बाघिन ने तीनों शावकों को गोला रेंज से निकालकर मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचा दिया। इस दौरान वीडियो बनाने की होड़ मची रही और ग्रामीण शोर मचाते रहे। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया। रेंजर मैलानी निर्भय प्रताप शाही ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बाघिन अपने बच्चों के साथ है। उसके प्राकृतवास में खलल न डालें और छेड़छाड़ न करें। वह आक्रामक हो सकती है।

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि गोला रेंज जंगल की कलिंजरपुर बीट में एक बाघिन के तीन बच्चों को जन्म देने की सूचना मिली है। सुरक्षा के लिहाज से बाघिन और शावकों की निगरानी कराई जा रही है। हलांकि बाघिन ने अपने तीनों शावकों को सुरक्षित मैलानी रेंज जंगल के पास खेत में पहुंचा दिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News