यूपी- दुल्हन को किया 11 सेकंड का कॉल, फिर अचानक गायब हो गया दूल्हा… 6 दिन बाद थी शादी – INA

आगरा के एत्माद्दौला में एक दूल्हा अपनी शादी से 6 दिन पहले लापता हो गया, जिसका शादी तक कोई पता नहीं चल पाया और फिर शादी तोड़नी पड़ी. दरअसल मोती महल में राम गोपाल सिंह नाम के शख्स के बेटे अमित की बारात बिजपुरी के कलवारी जानी थी. शादी 6 महीने पहले तय हुई थी और 22 नवंबर को बारात जानी थी. इससे 6 दिन पहले यानी 17 नवंबर को अमित अपने दोस्त को कार्ड देने जाने की बात कहकर घर से शादी का कार्ड लेकर निकला था. 20 नवंबर को अमित की सगाई होनी थी, लेकिन अमित 22 तक भी घर वापस नहीं आया.

लड़के और लड़की दोनों ही के परिवार वालों ने शादी की भरपूर तैयारी की हुई थी. अमित के न लौटने पर दोनों परिवारों ने उसकी तलाश शुरू की, जिस दोस्त के घर कार्ड देने का कहकर गया था. परिवार वाले उसके घर पहुंचे, तो दोस्त ने बताया कि अमित आया था लेकिन कार्ड देकर चला गया था. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में वह स्कूटी पर एक ढाबे में खाना खाकर निकलता हुआ दिखाई दिया लेकिन इसके अलावा अमित का कोई सुराग नहीं लगा.

आखिरी बार होने वाली पत्नी से बात

लापता दूल्हे अमित की मां ने कहा कि अमित अपनी शादी से बहुत खुश था. वह अपनी होने वाली पत्नी से बात भी करता था, जब पुलिस ने अमित की कॉल डिटेल्स निकाली तो सामने आया कि अमित ने आखिरी बार अपनी होने वाली पत्नी यानी दुल्हन से बात की थी लेकिन ये बात सिर्फ 11 सेकंड ही हुई थी, जिस पर अमित ने कहा था कि आधे घंटे में घर पहुंचकर बात करूंगा लेकिन उसके बाद कोई कॉल नहीं आई.

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आया

दूल्हे के भाई ने बताया कि अमित व्हाट्सएप पर वह 5 मिनट के लिए ऑनलाइन आया था. उसका व्हाट्सएप 5 मिनट के लिए खुला, तो हमने मैसेज भी किए और मैसेज पर ब्लू टिक भी आया था. इसके साथ ही फेसबुक भी ओपन हुआ था. इससे जाहिर होता है कि उसके मोबाइल से किसी ने मैसेज पढ़े हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News