यूपी- देवरिया में छठ के दिन प्रापर्टी डीलर की हत्या, चलती बुलेट पर बदमाशों ने मारी गोली – INA
उत्तर प्रदेश के देवरिया में छठ पर्व के दिन एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के समीप एक 25 वर्षीय युवक नेहाल सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी समोगर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं मृतक युवक का घर देवरिया शहर में भी है. दरअसल, छठ पर्व के दिन ही दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने नेहाल सिंह को गोली मारी दी.
जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल नेहाल सिंह को स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ एम्बुलेंस से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने नेहाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक प्रापर्टी डीलर का काम करता था. इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मुख्यालय मार्ग को जाम किया है.
दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली
देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह पुत्र राजू सिंह की छठ पर्व के दिन दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. दरअसल, नेहाल सिंह छठ पर्व में शामिल होने अपने गांव समोगर गया हुआ था और गांव से ही किसी काम से वह देवरिया शहर वाले घर पर आ रहा था. तभी बदमाशों ने सुभम सिंह उर्फ नेहाल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने बदमाशों की गिरफ्तारी में देरी होने पर सैकड़ों की संख्या में लोगो के साथ सड़क मार्ग को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.
रंजिश के चलते हुए हत्या
वहीं घटनाक्रम को लेकर एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने कहा कि मामला सुरौली थाना क्षेत्र का है. जहां एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टि यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और इस प्रकरण में तीन टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इस घटना को वर्कआउट करके अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेंगे.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं मृतक के पिता राजू सिंह ने कहा कि घटना घटित हुए करीब 27 घंटे हो गए हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करे.
Source link