यूपी- देवरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, एक शख्स पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार – INA

देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हो गया. सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज कस्बे में बीती रात मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना हुई. इस दौरान एक युवक घायल हो गया भी हो गया.

Table of Contents

मझौली राज कस्बे में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में डांस के दौरान राजन नाम के युवक का दूसरे समुदाय के शख्स अंगूर आलम से विवाद शुरू हो गया और मारपीट शुरू हो गई. विवाद के बीच अंगूर आलम ने धारदार हथियार निकाल कर राजन को मार दिया. हमले की वजह से राजन घायल हो गया, जिसे देखकर सैकड़ों लोग आक्रोशित हो गए और अंगूर आलम की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटने लगे.

एसपी और डीएम ने लिया जायजा

आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए मूर्ति विसर्जन भी बंद कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल समेत तहसीलदार अलका सिंह मोके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर मामला शांत करवाया. एसपी और डीएम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी युवक अंगर आलम को गिरफ्तार कर लिया है और सभी मूर्ति प्रतिमाओं का विसर्जन भी शांतिपूर्वक करवा दिया. इसके अलावा स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए सलेमपुर पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया.

बाबत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जब मूर्ति विसर्जन हो रहा था तब बाहर से कुछ लड़को ने हमला कर के मारपीट शुरू कर दी, जिसमें राजन घायल हो गया. आरोपी को अरेस्ट कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इलाके में शांति का माहौल बना हुआ है.

बहराइच में भी हुआ था विवाद

बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हो गया था. इस दौरान पथराव के साथ साथ फायरिंग हुई, जिसमें राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News