यूपी- देवर-भाभी के लड़े ऐसे नैन रातोरात हो गए फुर्र, पति पीटता रह गया माथा – INA
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिले में एक शख्स की पत्नी और तीन बच्चें की मां रिश्ते में देवर लगने वाले शख्स के साथ भाग गई है. पीड़ित पति बच्चों को लेकर न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला युवक के साथ सोने चांदी के जेवर, नगद रुपये लेकर भागी है.
जकरिया पुरा मोहल्ले के रहने वाले घनश्याम श्रीवास ने कोतवाली महोबा में पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. घनश्याम ने शिकायत पत्र में बताया कि उसकी पत्नी 28 अक्टूबर 2024 को उसके मामा के लड़के के साथ भाग गई थी. शख्स का आरोप है कि मामा का लड़का उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.
मामा के लड़के के साथ भाग गई पत्नी
घनश्याम श्रीवास ने शिकायत पत्र में बताया कि वो परिवार सहित सोनीपत में किराए के घर में रहकर मजदूरी का काम करता है. हर रोज की 28 अक्टूबर को जब वो अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़कर मजदूरी करने के लिए गया था, लेकिन जब वापस आया तो उसे उसकी पत्नी नहीं मिली मिली. घनश्याम ने बताया कि उसके घर के पास में ही उसके मामा का लड़का भी किराए के मकान में रहता था. ऐसे में जब वो अपने मामा के लड़के के घर अपनी पत्नी के बारे में पता करने गया तो उसने उसे मार कर भगा दिया.
पीड़ित घनश्याम ने लगाए ये आरोप
घनश्याम का आरोप हैं कि उसकी पत्नी 70 हजार रुपये नगद सोने-चांदी के जेवरात लेकर मामा के पुत्र के साथ भाग गई है. युवक ने बताया कि उसके मामा ने उससे कहा है कि उनका लड़का जल्द ही उसकी पत्नी के साथ कोर्ट मैरिज कर लेगा. रमसी ने कोतवाली महोबा में पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन मामला सोनीपत से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पीड़ित घनश्याम को सोनीपत में जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया है.
Source link