यूपी- देव दीपावली पर बनारस आ रहे हैं तो पढ़ लीजिए ये एडवाइजरी, इन रूट पर तीन दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक – INA

बनारस में हर साल की तरह इस साल भी देव दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यता है कि त्रिपुरासुर के अत्याचार से जब देवताओं को मुक्ति मिली थी तो उन्होंने भगवान शिव की नगरी काशी में आकर दीपोत्सव मनाया था और तब से काशी में देव दीपावली मनाई जाती है. इस साल ये 15 नवंबर यानी कि शुक्रवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन ने इस दिन के लिए खास तैयारियां की हैं.

देव दीपावली पर बनारस में मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी और उनके साथ सीएम योगी सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस खास मौके पर दुनिया भर से पर्यटक बनारस पहुंचे हुए हैं.जानकारी के मुताबिक 40 देशों के पर्यटकों सहित 15 लाख से ज्यादा देसी और विदेशी टूरिस्ट इस समय बनारस में मौजूद हैं. ऐसे में इस समय बनारस में कोई होटल होटल /लॉज /धर्मशाला या गेस्ट हाउस इस समय खाली नहीं हैं. सारे ट्रेवल एजेंसी इस समय फुल चल रहे हैं.पूरे शहर में इस समय गहमागहमी वाले हालत हैं.

गंगा घाट तक रूट किया गया है निर्धारण

देव दीपावली पर बनारस सड़क से लेकर गंगा घाट तक रूट का निर्धारण किया गया है. ऐसे में आप अगर बनारस में हैं या बनारस के हैं तो दोनों ही स्थिति में आप इन रूट में जाने से बच सकते हैं. मैदागिन से चौक-गोदौलिया सोनारपुरा -लंका तक का रूट वीआईपी रूट होगा. वाराणसी कमिश्नर ने देव दीपावली के लिए रूट डायवर्जन जारी कर दिया है. गाज़ीपुर, चन्दौली और मिर्ज़ापुर से आने वाली नाव आदि केशव घाट और गढ़वा घाट से आगे नही जाने दी जाएगी.

भारी संख्या में पुलिस बल है तैनात

इसके अलावा गंगा घाट तक पहुंचने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. वीआईपी मूवमेंट के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए विकल्प के रूप में मार्गो का निर्धारण किया गया है. भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा कर्मी रस्से का उपयोग करेंगे.बिना लाइफ जैकेट के नाव पर चढ़ना प्रतिबंधित होगा साथ ही मनचलों पर पुलिस की विशेष नर रहेगी. वाराणसी की देव दीपावली का त्योहार इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूरे साल बनारस की इकोनॉमी को बूस्ट करने में महत्वपूर्ण रोल निभाता है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science