यूपी- दोस्ती पर आशिकी भारी! दोस्त की प्रेमिका पर आया दिल, पाने के लिए उतारा मौत के घाट – INA
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक ने लड़की के चक्कर में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त एक दूसरे के साथ बचपन से ही हर छोटी बड़ी चीज को साझा करते थे, साथ खेले, साथ घूमें, लेकिन एक लड़की की वजह हत्या का कारण बन गई. लड़की के प्यार को पाने के लिए युवक ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. कई दिनों बाद युवक का शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया.
पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर का है. जगतपुर में रहने वाले 20 वर्षीय गगन गुप्ता की रिश्तेदारी में एक युवती से मित्रता हुई. मित्रता प्रेम-प्रसंग में बदली. गगन का एक मित्र था जिसका नाम अंकित राजपूत था. जानकारी के मुताबिक, अंकित राजपूत भी गगन के ही गांव का रहने वाला था. दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. एक दूसरे के हर सुख-दुख में हमेशा साथ रहते थे. गगन की दोस्ती जब युवती से हुई तब उसने अंकित को पूरी बात बताई. इसके बाद तीनों एक साथ आपस में बातचीत करने लगे लेकिन अंकित राजपूत अपनी दोस्त की प्रेमिका पर ही नजर रखने लगा. इसके बाद दोनों गुपचुप एक दूसरे से बात करने लगे. कुछ दिनों बाद जब यह बात गगन को पता चली तो उसने इसका विरोध किया.
दोस्त ने की युवक की निर्मम हत्या
गनन ने अपनी प्रेमिका से भी इस बारे में कई बार बात करनी चाही, लेकिन दोनों उसकी फिलिंग्स को नहीं समझ सके. जब अंकित और उसकी प्रेमिका को यह महसूस हुआ कि गगन उनके प्यार के बीच में आ रहा है तो अंकित ने खौफनाक साजिश रची. अंकित ने गगन को अकेले मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद दोनों के बीच में कुछ बातचीत हुई और बातचीत के बाद अंकित ने गगन की निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अंकित ने शव को नहर में फेंक दिया. गगन के घर ना लौटने पर और कहीं थी जानकारी ने मिलने पर परिजनों में मामले की पुलिस से शिकायत की.
परिजनों को मुताबिक गगन कई दिनों से लापता था. वहीं परिजन लगातार पुलिस से गगन को खोजने की गुहार लग रहे थे. पुलिस भी लगातार गगन को खोज रही थी. वहीं आज गगन का शव निचली गंग नहर में मिला. शव को जैसे ही नहर से बाहर निकाला गया तो शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए गगन के दोस्तों को मौत का जिम्मेदार ठहराया. गगन की मां ने बताया कि एक लड़की का चक्कर था, जिसके चलते गगन की हत्या उसके ही दोस्तों ने की है.
नहर से बरामद हुआ शव
वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि एक युवक का शव नहर से बरामद हुआ है पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर और मामले की गहनता से जांच कर मामले में कार्रवाई की जा रही है अगर हत्या की कोई बात सामने आती है तो तहरीर के आधार पर उस एंगल पर भी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपी अंकित और उसके दोस्त और गगन की प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
Source link