यूपी – धार्मिक पहचान छिपा कर की शादी : हड़प लिए नकदी और गहने, युवती की शिकायत पर मुकदमा; आरोपी गिरफ्तार – INA

धार्मिक पहचान छिपा कर एक युवक ने 10 साल के बच्चे की मां से दोस्ती की। इसके बाद मंदिर में उससे शादी कर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किया और जबरन गर्भपात कराया। फिर, बिजनेस के नाम पर गहने और रुपये हड़प लिया। 

युवती को जब युवक की असलियत के बारे में पता लगा तो उसने भेलूपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को आरोपी पांडेय हवेली, मदनपुरा निवासी वामिक को गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती के अनुसार, वर्ष 2021 में उसकी वामिक से जान-पहचान हुई थी। वामिक ने खुद को सौरभ जायसवाल बताया था। दोनों में करीबी बढ़ी तो उन्होंने लहरतारा क्षेत्र स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। 

ऐसे पता चली सच्चाई

शादी के बाद घर ले जाने की बात पर वामिक ने युवती से कहा कि अभी उसकी बहन की शादी होनी है। बहन की शादी हो जाए तो वह उसे साथ रखेगा। इस बीच वामिक उसका शारीरिक शोषण करने के साथ ही बिजनेस करने के नाम पर नकदी और गहने लेता रहा। 

युवती के अनुसार लंबा समय बीतने के बाद भी वामिक उसे अपने घर ले जाने की बात पर टालमटोल करने लगता था। इस पर उसने वामिक के बारे में पता लगाया तो उसकी असलियत जानकर वह सन्न रह गई और शिकायत भेलूपुर थाने की पुलिस से की। 

इस संबंध में भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों के साथ ही उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसआई मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी वामिक को रेलवे कॉलोनी रानीपुर से गिरफ्तार किया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science