यूपी – धुंध व कोहरे का असर: वंदेभारत, शताब्दी, श्रमशक्ति समेत 33 ट्रेनें कई घंटे रहीं लेट – INA

Table of Contents

धुंध और कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ने लगा है। मंगलवार को सेंट्रल पर वंदेभारत, शताब्दी, श्रमशक्ति समेत 33 ट्रेनें कई घंटे देरी से आईं। इस बीच काफी संख्या में लोगों ने टिकट रद कर दूसरी ट्रेन से सफर किया। ट्रेनों की सही जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ रही।
उत्तर भारत के शहरों में कोहरा और धुंध होने लगा है। वातावरण में वायु प्रदूषण का घनत्व बढ़ने से स्थिति गंभीर हो रही है। इसकी वजह से ट्रेनों की चाल भी प्रभावित होने लगी है। ट्रैक पर विजन सही न होने से ट्रेनों को कॉशन लेकर चलाया जा रहा है। सेंट्रल पर दिल्ली की ओर से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें कई घंटे लेट रहीं। स्पेशल ट्रेनों की हालत और खराब रही। ये 10 से 22 घंटे की देरी से चल रहीं थी।
यह ट्रेनें रहीं लेट
22426 आनंद विहार-अयोध्या कैंट वंदेभारत 1:25 घंटे, 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत दो घंटे, 12334 नई दिल्ली-सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी 2:24 घंटे, 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस चार घंटे, 15484 सिक्किम महानंदा पांच घंटे, 12274 हावड़ा-दुरंतो पांच घंटे, 12597 गोरखपुर-सीएसएमटी साढ़े पांच घंटे, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल साढ़े पांच घंटे, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 11:45 घंटे, 05114 छपरा-मुंबई एलटीटी स्पेशल 14 घंटे, 03317 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल 14 घंटे, 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 15 घंटे, 03228 पटना-आनंद विहार 17 घंटे और 03227 पटना-आनंद विहार स्पेशल 22 घंटे तक लेट रहीं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News