यूपी – नगीना सांसद चंद्रशेखर बोले: बुजदिल डराने का काम करता है, यूपी में दलितों और मुस्लिमों को किया जा रहा परेशान – INA

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि जो बुजदिल होता है, वो लोगों को डराने का काम करता है। जो बहादुर और ताकतवर होता है, वह लोगों को डराने का काम नहीं करता है। हम शांति, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, किसानों के हित और महंगाई के खिलाफ के बात करते हैं।
हम लोगों को डराकर वोट लेने की बात नहीं करेंगे। यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है। इससे जनता वाकिफ है। राशन के नाम पर लोगों के आधार कार्ड रख लिए गए हैं। दलितों और मुस्लिमों को डराया जा रहा है। भाजपा इसे फेयर चुनाव कहती है।
इस गुंडागर्दी का आवाम जवाब देगी। मैं मुख्यमंत्री चेतावनी देता हूं, यदि लोकतंत्र का हनन करोगे, चंद्रशेखर उसके खिलाफ खड़ा रहेगा। जिस दिन वोट पड़ेगी, उस दिन चंद्रशेखर यहीं रहेगा, और जिस दिन काउंटिंग होगी उस दिन भी मैं यही रहूंगा।
वह रविवार को सहारनपुर से कुंदरकी जाते समय रजबपुर में टोल प्लाजा पर कुछ देर के लिए रुके थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया संक्षिप्त वार्ता की।