यूपी- नदी पर बने पुल पर रखा मोबाइल-दुपट्टा, फिर गायब हो गई लड़की; पहले लगा डूब गई, लेकिन… मां ने बताई अलग कहानी – INA
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सुहवल में बीते 2 नवंबर को गंगा नदी पर बने हमीद सेतु पर एक युवती का मोबाइल, दुपट्टा और चप्पल मिला था. राहगीरों को अंदेशा हुआ कि किसी युवती ने अंधेरे में गंगा पुल से छलांग लगा दी है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस भी हलकान रही. उसके शव को कई दिन तक नदी में खोजा गया, लेकिन नहीं मिला. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. युवती की मां ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
गंगा नदी पर बने हमीद सेतु पर टहलने के लिए शाम को सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. 2 नवंबर को भी लोग गए थे. जब शाम ढलने लगी, तब राहगीरों को हमीद सेतु पर किसी युवती का दुपट्टा, मोबाइल और चप्पल पड़ा हुआ दिखाई दिया. फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.
लड़की की मां ने बताई अलग कहानी
हमीद सेतु पर मिले मोबाइल का पुलिस ने कॉल डिटैल्स खंगाला तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. मोबाइल के सीडीआर के अनुसार, युवती जिस दिन घर से निकली थी, उसके एक दिन पहले रात में गांव के ही एजाज नाम के युवक से आठ बार बात की थी. अब युवती की मां ने आशंका जताई है कि एजाज ने लड़की का अपहरण किया है. आत्महत्या का रूप देकर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया गया है. पुलिस भी अब आशंका जता रही है कि यह मामला सुसाइड नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का है.
घरवालों ने थाने में की शिकायत
लड़की की मां ने सुहवल थाने में एजाज नाम के युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बेटी 2 नवंबर को सुबह 4:00 बजे बिना बताए कहीं चली गई. उसकी उम्र करीब 16 वर्ष है. चारों तरफ ढूंढा, मगर कहीं पता नहीं चला. सुबह 6:00 बजे पता चला कि हमीद सेतु पर उसका मोबाइल, दुपट्टा और चप्पल रखा हुआ है. इसके बाद उसे अपने गांव के ही एजाज नाम के युवक पर शक हुआ. क्योंकि लड़की बार-बार उससे बात करती थी. एजाज ने ही बेटी का अपहरण किया है.
Source link