यूपी- नोटों की माला के लिए युवक ने इतना मारा कि तोड़ दिया ड्राइवर का कंधा, वायरल दूल्हे की असली कहानी – INA

मेरठ का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कोर्ट पैंट और गले में नोटों की माला पहने एक दूल्हा चलते हुए एक लोडर पर चढ़ता है और फिर स्टंट करता हुआ किसी फिल्मी स्टाइल में खिड़की के अंदर घुसकर ड्राइवर को लोडर से उतार कर बीच सड़क पर अंधाधुंध पिटाई करता है. वीडियो मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 की है. ऐसे में अब इस मामले में नया मोड आया है.

Table of Contents

दुल्हा पंकज अपने परिवार के साथ 23 नवंबर को गांव से पूजा कर के लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में लोडर से उसकी गाड़ी की साइड लग गई, जिसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हुई. घटना को लेकर दूल्हे का कहना है कि गांव से पूजा कर के घर कुछ महिलाओं और अन्य व्यक्तियों के साथ वो हाईवे की तरफ आ रहे थे. इस दौरान रोड क्रॉस करते हुए छोटा हाथी वाला 70 80 की स्पीड से आ रहा था. ऐसे में उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की.

ड्राइवर ने लगाए ये आरोप

दूल्हे ने बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी धीमी करके उसने माला झपटने की कोशिश की तो वो उसकी गाड़ी पर लटक गया और उसे पीटने की कोशिश की. दूल्हे ने ये भी आरोप लगाया कि उसने माला लूटनी चाही और माताओं बहनों को गली भी दी. दूसरी तरफ लोडर के ड्राइवर का कहना है कि वीडियो में जिसकी पिटाई की जा रही है वो मैं ही हूं. मेरा नाम जगपाल है. ड्राइवर ने कहा कि वो मेरठ से समान लोड कर के गाजियाबाद जा रहा था, गाड़ी 50 55 की स्पीड थी. ऐसे में ये लोग फुटपाथ की तरफ से आ रहे थे और एक दम से ये मेरे सामने आ गए मेरे ब्रेक बिल्कुल इनके सामने लगे.

दोनों के बयान कर लिए गए हैं दर्ज

ड्राइवर ने कहा कि इस बात से गुस्सा होकर उन्होंने मेरा शीशा तोड़ा और मेरे को पीटना शुरू कर दिया. ऐसे में डर की वजह से मैं वहां से भाग गया और ये मोटरसाइकिल पर किसी की पीछा कर के आए और मेरी गाड़ी में चढ़ गए, जिसके बाद इन्होंने मुझे खूब बजाया और मेरा कंधा तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए है. पुलिस की माने तो सभी तथ्यों पर जांच करने की बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News