यूपी- ‘पार्सल में गोल्ड है’, सुनकर महिला का ललचाया मन, सोना लेने के लिए ट्रांसफर किए लाखों रुपये; फिर जो हुआ… – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक गांव की रहने वाली महिला के मोबाइल पर कॉल आया कि आपका पार्सल आया है, जिसमें आपके किसी रिश्तेदार ने गोल्ड व डायमंड की ज्वेलरी और कैश भेजे हैं. कैश तो आपको वैसे ही मिल जाएंगे, लेकिन ज्वेलरी को छुड़ाने के लिए टैक्स के रूप में आपको 500000 रुपये देने होंगे. जालसाजों ने ज्वेलरी को वीडियो कॉल पर भी दिखाया. जालसाजों के झांसे में आई महिला ने उनके बताए खाते में 3.27 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद भी पार्सल नहीं आने पर ठगी का एहसास हुआ. ऐसे में पीड़िता ने साइबर पुलिस में शिकायत की है.

चिलुवाताल थाना क्षेत्र के खूंटवा गांव की रहने वाली प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर कल सुबह कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि आपके नाम से पार्सल आया है. पार्सल में गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी व कुछ कैश भी हैं. मैंने जब कहा कि आपकी बात पर कैसे विश्वास किया जाए, तो उन लोगों ने कहा कि हम लोग तो एक विशेष लेंस से देख लेते हैं कि पार्सल के अंदर क्या है. क्योंकि कभी-कभी ड्रग आ जाता है. जिसके नाम से पार्सल होता है, वह तो भुगतता ही है. हम लोगों के लिए भी दिक्कत होती है.

पीड़ित महिला ने बताया

साइबर ठगों ने महिला से कहा कि आप कहिए तो आपको भी उस लेंस के जरिए वीडियो कॉल पर पैकेट व उसके अंदर का सामान दिखा दें. प्रियंका ने जब इच्छा जताई तो जालसाजों ने एक पार्सल दिखाया, जिसमें ज्वेलरी थी और 500 के नोटों की गड्डियां भी थीं. उनका कहना था कि रुपये तो आपको ऐसे ही मिल जाएंगे, लेकिन ज्वेलरी लेने के लिए आपको टैक्स के रूप में 500000 रुपये देने होंगे.

प्रियंका ने बताया कि जब मैंने कहा कि ज्वेलरी रहने दीजिए, कैश रुपए दे दीजिए तो उन लोगों ने कहा कि कैश ज्वेलरी के पैकेट में है, इस नाते पैकेट तो आपको टैक्स देकर छुड़ाना ही पड़ेगा. ऐसे में मैंने कहा कि पांच लाख तो नहीं है, तो जालसाज बोले, आपके पास कितने रुपये हैं. मैने बताया कि तीन लाख के आसपास खाते में होगा तो उन लोगों ने कहा कि जितना है उतना ट्रांसफर कर दीजिए. उसके बाद जब आपको पार्सल मिल जाएगा तो उसमें जो कैश रखा गया है, शेष राशि का भुगतान उससे कर दीजिएगा.

जालसाज फिर पैसे मांगने लगे

महिला ने पुलिस को बताया कि मैं जालसाजों के झांसे में आ गई और उनके बताएं अकाउंट में कुल तीन लाख 27 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद मैं इंतजार ही करती रही, लेकिन मेरा पार्सल नहीं आया, जब मैंने फोन किया तो उन लोगों ने कहा कि मैंने आपको गलत बता दिया था. अधूरा भुगतान करने पर पार्सल मिलना संभव नहीं है, अब नियम बदल गया है. आपको पूरे पांच लाख का भुगतान करना पड़ेगा. उसके बाद ही आपको पार्सल मिलेगा.

पुलिस ने दर्ज किया केस

महिला ने बताया कि ऐसे में मुझे ठगी का जब एहसास हुआ तो पूरी बात मैंने अपनी पति को बताई, तो उन्होंने कहा कि तत्काल जाकर पुलिस से शिकायत करो. इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जालसाजी की शिकार हुई महिला प्रियंका की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच करवाई जा रही है. जिस नंबर से जालसाजों ने फोन किया था, उसको ट्रेस किया जा रहा है. लोकेशन मिलते ही उनको दबोच लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे जालसाजों के चंगुल से बचने के लिए हम लोग लगातार लोगों को सतर्क कर रहे हैं. जालसाजों के लुभावनी बातों में बिल्कुल मत आएं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science