यूपी – पुलिस का कारनामा: युवती पर की बर्बरता, जबरन कबूल कराना चाह रही चोरी की घटना; पीड़ा बताते हुए बिलख पड़ी पीड़िता – INA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिसिया कार्यशैली सवालों के घेरे में आ रही है। एक मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने युवती के साथ बर्बरता की। पुलिस पीड़िता पर चोरी करने का घटना का जबरन कबूल करने का दवाब बना रही है। पीड़िता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
इससे पहले घुरवारा चौकी में सेवानिवृत्त फौजी के साथ मारपीट हो या फिर नसीराबाद के करपूरगांव में प्रधान पति समेत पांच लोगों को थूक चटवाने की घटना। पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। दोनों मामलों में खाकी के जिम्मेदारों को जवाब देते नहीं बन रहा है। अब मिल एरिया पुलिस का नया कारनामा सामने आया है।
यह भी पढ़ेंः-
UP By-Election: पोस्टर-वार में कूदी कांग्रेस, लिखा- ‘…हम इंडिया गठबंधन के सिपाही मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’