यूपी- पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव के खिलाफ आरोप तय, पॉक्सो कोर्ट में चलेगा ट्रायल – INA

नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उनके ऊपर पुलिस के लगाए सभी आरोपों पर पॉक्सो कोर्ट में ट्रायल चलेगा. हालांकि नवाब सिंह यादव के वकीलों ने कई धाराओं पर आपत्ति जताई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

मामले को लेकर शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने कहा है कि कोर्ट ने पीड़िता की बुआ और सह आरोपी नीलू यादव पर भी आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट पुलिस के लगाए गए आरोपों पर सुनवाई करेगी. इस मामले में 12 नवंबर से ट्रायल शुरू होगा.

क्या लगे थे नवाब सिंह पर आरोप?

पुलिस ने बताया था कि पूर्व समाजवादी नेता नवाब सिंह यादव को 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया. मामले की जानकारी देते हुए कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा था कि रात करीब डेढ़ बजे यूपी 112 पर एक कॉल आई जिसमें एक लड़की ने बताया कि उसके कपड़े उतारे गए हैं और उसके साथ मारपीट की कोशिश की गई है. कन्नौज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. लड़की को बचाया गया और आरोपी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया.

हालांकि नवाब सिंह यादव ने मामले को लेकर कहा था कि ये पूंजीपतियों की साजिश है. पीड़िता इससे इनकार कर रही है, लेकिन इसके बावजूद छह बार मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. हम अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं, सपा ने एक आधिकारिक बयान में डिंपल यादव के पूर्व करीबी नवाब सिंह की बलात्कार मामले में गिरफ्तारी के बाद उनसे दूरी बना ली थी. पत्र में जिला अध्यक्ष कलीम खान ने 12 अगस्त को कहा था कि नवाब सिंह यादव पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं हैं.

नवाब सिंह यादव के पास अकूत संपत्ति

नवाब सिंह यादव को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भरोसेमंद सहयोगी बताया जाता रहा है. वह डिंपल यादव के प्रतिनिधि के तौर पर भी काम कर चुका है. जब अखिलेश यूपी के सीएम थे, तब कथित तौर पर नवाब को “मिनी मुख्यमंत्री” कहा जाता था. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र 1998 से समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ रहा है. सपा सरकार में नवाब सिंह यादव की तूती बोलती थी और उसके करोड़ों रुपए की अकूत संपत्ति बनाई है, जिसमें आलीशान होटल, डिग्री कॉलेज, भट्ठा समेत तमाम और संपत्तियां हैं.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science