यूपी – पेट्रोल की बोतल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा परिवार: पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, आनन फानन करवाई गई डीएम से मुलाकात – INA

Table of Contents

परिवार के लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने से परेशान किसान परिवार संग आत्महत्या के इरादे से कलक्ट्रेट पहुंच गया। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। उन्होंने किसी तरह उससे बोतल छीनी और डीएम से मुलाकात कराई।

हालांकि, बाद में डीएम ने शिकायत सुनते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनैटा की मंढैया निवासी विक्रम सिंह किसान है। विक्रम ने बताया कि पिता स्वर्गीय रामफल ने 15 साल पहले गांव निवासी एक व्यक्ति से जमीन की अदला-बदली की थी।

जिसके तहत आबादी की पौना बीघा जमीन दो बीघा खेत के बदले में ली थी। उसी दौरान उसके पिता की मौत हो गई। विक्रम सिंह ने जमीन के कुछ भाग में मकान बना लिया, बाकी हिस्सा खाली छोड़ रखा है। आरोप है कि परिवार के ही पिता-पुत्र बीती 13 मई को सुबह आठ बजे उसकी खाली जमीन में पहुंचे और जबरन नींव भरने लगे।

विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को इस संबंध में सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद सीओ को भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। आराेप है कि इस बीच पिता-पुत्र ने उसकी जमीन पर कब्जा करते हुए दीवार बना ली।

पीड़ित किसान सोमवार को पत्नी मंजू व बेटी और बेटी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी और छिड़क कर आत्महत्या करने की बात कही। इसकी भनक लगते ही वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उससे पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली।

किसी तरह उसे शांत कराया और डीएम निधि गुप्ता से मुलाकात कराई। जिसके बाद उन्होंने उसकी बात सुनी और जांच कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। जिसके बाद वह लौट गया।

 

कनैटा गांव का किसान पेट्रोल की बोतल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा था। लेकिन, उसे समझाकर शांत कराया गया। जमीन के संबंध में किसान द्वारा की गई शिकायत के मामले में हसनपुर सीओ और एसडीएम को जांच के लिए कहा गया है। जांच के बाद ही असली मामला सामने आएगा।
निधि गुप्ता वत्स, डीएम। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News