यूपी- ‘पेड़ मत काटो भाई’… शख्स ने रोका तो चप्पल की माला पहनाई, फिर जमकर पीटा – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक युवक की पिटाई करने के साथ ही उसे चप्पलों की माला पहनाई जा रही है. वीडियो में लोगों को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि जब हम परमिट बनवाकर पेड़ों को काट रहे हैं तो तुम यहां क्या करने आए हो. वहीं युवक के साथ की गई हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद में पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस के आला अधिकारी पूरी घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकरोहरी में लकड़ी माफिया के द्वारा बागों को काटा जा रहा है. गुप्त जानकारी पर छह लोग पेड़ों के काटे जाने का जायजा लेने के लिए बाग में पहुंचे हुए थे. इसी दौरान लकड़ी माफिया और मौके पर पहुंचे लोगों के बीच कहा सुनी होने लगी. झगड़ा बढ़ता देख छह लोगों में से पांच लोग वहां से भाग निकले. बाग में मौजूद लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया और पहले तो उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. वहां मौजूद सभी ने गमछे से चप्पलों की माला बनाकर शख्स को पहना दी. इस पूरी घटना का वीडियो किसी के द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद

दरअसल टड़ियावां थाना क्षेत्र में लकड़ी के लिए पेड़ों का काटा जाना आम बात है. विभागीय मिली भगत के चलते हरे पेड़ों पर आरा चलाया जाता है. विभागीय मिली भगत के चलते कुछ पेड़ों के काटने का परमिट बनवाकर पूरा बाग का बाग उजाड़ दिया जाता है. ऐसे में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद है, यह घटना भी उसी का नतीजा है.

पिटाई के बाद पहनाई चप्पल की माला

हरदोई के हरियांवा के सीओ संतोष सिंह ने बताया कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकरोहरी ग्राम सभा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक की पिटाई और चप्पलों की माला पहनाते हुए दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में क्षेत्रीय पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News