यूपी- प्रयागराज में आखाड़ा परिषद की बैठक में हंगामा, 2 गुट आए आमने-सामने; साधु-संतों में जमकर हुई मारपीट – INA

महाकुंभ 2025 से पहले अखाड़ों के बीच आपसी मतभेद खुलकर सामने आया है. अखाड़ों की जमीन निरीक्षण के पहले 13 अखाड़ों के साधु-संत बैठक के लिए मेला प्राधिकरण के दफ्तर में पहुंचे थे. इसी दौरान निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास से किसी बात को लेकर किसी साधु से झगड़ा हुआ और नौबत मार-पीट तक आ गई. इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरी गिरी महाराज ने भी दूसरे गुट के संत की पिटाई की. बताया जा रहा है कि ये झगड़ा अखाड़ों के दो गुटों साधु-संतों के बीच हुआ है. कहा जा रहा है कि एक गुट बैठक के दौरान हर-हर महादेव के नारे लगा रहा था. इसी को लेकर दूसरे गुट के साधु-संत नाराज हो गए थे और मारपीट करने लगे.

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की तरफ से महाकुंभ 2025 को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान अखाड़ों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान साधु-संतों के बीच मारपीट भी हुई. अखाड़ा परिषद की बैठक में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी अखाड़ों के दो गुटों में बटे होने को लेकर चिंता जताई गई थी. कहा गया था कि आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. महाकुंभ को लेकर बुलाई बैठक में अखाड़ों के दो गुटों का झगड़ा खुलकर सामने आ गया. अखाड़ा परिषद लंबे समय से दो गुटों में विवाद और गुटबाजी चला आ रहा था.

साधु-संतों में हुई मारपीट

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में 2025 महाकुंभ के आयोजन को लेकर अखाड़ा परिषद की तरफ से बैठक बुलाई गई थी. माना जा रहा था कि महाकुंभ से पहले अखाड़ा परिषद के दोनों धड़ एक हो जाएंगे. ये भी संभावना जताई गई थी. महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद की तरफ से जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा और बैठक का आयोजन हुआ भी, लेकिन ये किसी को उम्मीद नहीं थी कि बैठक के दौरान दो धड़ों में बंटे साधु-संत एक दूसरे से मारपीट करने पर उतर आएंगे.

दो गुटों में बटा है अखाड़ा परिषद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, हरिद्वार के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा था कि भगवान की इच्छा है कि हम सभी एक हो जाए. उन्होंने कहा था कि सभी के एक होने की पहल बड़े अखाड़े की तरफ से भी की गई है. उन्होंने ये भी कहा था कि हम सब एक होकर आने महाकुंभ का आयोजन बहुत ही दिव्य और भव्य रूप से करेंगे.

जानकारी के मुताबिक 13 अखाड़ों को मिलाकर अखिल भारतीय परिषद बना है. ये परिषद कुंभ मेले के आयोजन और समापन का काम करता है. महंत नरेंद्र गिरी के ब्रह्मलीन होने के बाद से अखाड़ा परिषद में गुटबाजी शुरू हो गई थी. वहीं गुटबाजी के चलते आज बैठक में मारपीट भी हो गई.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News