यूपी- प्रयागराज में छात्रों का ऑपरेशन शोरगुल! कहीं ढोल कहीं बोतल बजाकर किया प्रदर्शन – INA

UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रयागराज में one shift one exam को लेकर चार दिन से प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों का अजब-गजब अंदाज में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आयोग के अध्यक्ष की खामोशी के खिलाफ मजबूर होकर छात्रों ने ऑपरेशन शोरगुल शुरू किया है, जिसमें अलग अलग तरीके से कहीं ड्रम पीटकर, कहीं प्लास्टिक की बोतल पीटकर तो कहीं टीन की चादरों को पीटकर छात्रों की मांग से बेखबर बन रहे आयोग के अध्यक्ष को जगाया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष को नींद से जगाने के लिए ऑपरेशन शोरगुल चलाया जा रहा है.

चार दिन से लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के कार्यालय के गेट के बाहर आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्र अपना आंदोलन आगे ले जाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. महिला अभ्यर्थियों ने कार्यालय के बाहर पानी की खाली बोतलों को सड़क पर पटक कर शोर किया. महिला अभ्यर्थियों का कहना है इसके पीछे भी उनका मिशन और विजन है.

छात्रों के प्रदर्शन का नया अंदाज

आयोग के कार्यालय के बाहर ड्रम बजाकर अपनी आवाज आयोग के अध्यक्ष के कानों में पहुंचाने के लिए छात्रों ने कई ग्रुप बनाए हैं. कोई छात्र डीजल के खाली हुए प्लास्टिक के ड्रम को लकड़ियों से पीट पीटकर शोर कर रहा है. उनका इसके पीछे आइडिया भी क्रांतिकारी है. इससे वह शहीद भगत सिंह का मिशन याद दिला रहे हैं. जब शहीद भगत सिंह ने कहा था कि सोई हुई निरंकुश सत्ता को जगाने के ऐसा ही तरीका अपनाया जाना चाहिए.

सोशल मीडिया पर सुर्खियां

वैसे तो नारे और सुर के साथ ढपली का इस्तेमाल छात्र आंदोलनों में छात्र संगठन अक्सर करते रहे हैं, जिसके पीछे उनका तर्क आंदोलन को सरलता और संगीत के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है लेकिन खराब अंदाज में ड्रम पीटना, प्लास्टिक की बोतल सड़कों पर पीट-पीट कर शोर शराबे से सत्ता को जगाने का यह अंदाज नया है. इसमे प्रतियोगी छात्र आयोग के अध्यक्ष को नींद से जगाने के लिए इसके इस्तेमाल की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया में भी छात्रों का आंदोलन का यह नया तरीका खासी सुर्खियां बटोर रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News