यूपी- फांसी का फंदा तैयार किया फिर लगा दिया 112 पर कॉल… पुलिस ने दौड़कर बचाई शख्स की जान – INA

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के उपलेहड़ा गांव में एक युवक को आत्महत्या के फंदे से बचाने में पुलिस की तत्परता ने अहम भूमिका निभाई. 29 साल के आदित्य का पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर परिजनों से मतभेद चल रहा था. इस तनाव में आकर उसने यूपी पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर सूचना दी कि वह फांसी लगाकर जान दे रहा है. आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिर्फ छह मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से उतार लिया और उसकी जान बचा ली.

Table of Contents

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस की वाहवाही हो रही है. पुलिस ने शनिवार (12 अक्टूबर) को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि आदित्य के पिता ने पुश्तैनी जमीन तीन बेटों को बांटी थी, जिसकी वजह से वह नाराज था. आदित्य का इस बता को लेकर परिवार से विवाद भी चल रहा है. ऐसे में उसने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे आदित्य ने यूपी 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर यह बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. हालांकि इस दौरान आदित्य ने अपना पता नहीं बताया, लेकिन लखनऊ कंट्रोल रूम ने उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर पास की पीआरवी टीम को अलर्ट कर दिया.

पुलिस ने दौड़कर बचाई शख्स की जान

पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात तैनात सिपाही सुमित और मोहित और फैंटम टीम से एसआई राज कुमार सरोज और कांस्टेबल मोहित तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों के पहुंचने तक आदित्य छत पर लगे कुंडे से रस्सी बांधकर फंदे पर लटक चुका था. फंदे पर आदित्य को लटका देख पुलिसकर्मियों ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और सुमित व मोहित ने युवक के पैरों को कंधे पर उठाकर सहारा देकर पकड़ा. इतने में परिवार के सदस्य भी वहां पहुंच गए और दरांती से रस्सी काटकर आदित्य को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

परिजनों और आदित्य को दी सलाह

पुलिस और परिजनों ने मिलकर आदित्य को समझाया और शांत किया, जिससे वह आत्महत्या का विचार छोड़ सका. पुलिस ने युवक को भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की भी सख्त हिदायत दी. साथ ही परिजनों को भी सलाह दी कि वे उसे समझा-बुझाकर तनाव से बाहर लाने में सहयोग करें.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News