यूपी- फिर न पिटें विधायक! SP ने योगेश वर्मा की बढ़ाई सुरक्षा, अब 3 गनर रहेंगे तैनात – INA

लखीमपुर खीरी जिले में बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह से पिटने वाले बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब विधायक के साथ तीन गनर रहेंगे. नियमानुसार हर विधायक को सुरक्षा मिलती है. बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के पास भी सुरक्षा थी, लेकिन उनकी सुरक्षा में सिर्फ एक ही गनर तैनात था. घटना के समय वह विधायक के साथ था, लेकिन कुछ दूरी पर था. जब विधायक योगेश वर्मा पर हमला हुआ तो वह उन्हें बचा नहीं सका.
वहीं सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई मारपीट की घटना को देखते हुए अधिकारियों ने विधायक की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लिया. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि विधायक योगेश वर्मा की सुरक्षा में दो और गनर बढ़ाए गए हैं. अब विधायक की सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे. सुरक्षा में बढ़ाए गए सिपाहियों ने अपनी ड्यूटी संभाल भी ली है.
विधायक की सुरक्षा में देखी गई लापरवाही
विधायक योगेश वर्मा की सुरक्षा में अक्सर लापरवाही देखने को मिलती है. विधायक योगेश वर्मा कभी-कभी बिना गनर के ही नजर आते हैं. इससे पहले भी जब उन पर हमला हुआ था और पैर में गोली लगी थी, तब भी उनके सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं थे. इस बार भी विधायक के साथ मारपीट हो गई. उनका सुरक्षाकर्मी दूर खड़ा था. इंस्पेक्टर ने बीच में आकर विधायक और अवधेश सिंह को संभाला. उनका सुरक्षाकर्मी काफी देर बाद उनके पास पहुंचा. अब विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
विधायक ने दी तहरीर, लगाया जानलेवा हमले का आरोप
विधायक योगेश वर्मा ने पुलिस थाने में तहरीर दी है और जिला बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह समेत कई पर नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग की. तहरीर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह का भी नाम है. विधायक ने सभी पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया. वहीं व्यापारी राजू अग्रवाल ने भी पुलिस को तहरीर दी है. राजू अग्रवाल की तहरीर में भी अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह नामजद हैं. व्यापारी ने भी मारपीट के साथ लूट का आरोप लगाया है.
Source link