यूपी- फूलपुर उपचुनाव: कांग्रेस के बागी नेता सुरेश चंद्र यादव पर एक्शन, पार्टी ने पदमुक्त किया – INA

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. नामांकन के आखिरी दिन फूलपुर सीट पर उस समय इंडिया गठबंधन में दरार की स्थिति सामने आ गई जब जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज गंगापार के अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया. अप पार्टी ने सुरेश चंद्र यादव के कदम को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल पदमुक्त कर दिया है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज गंगापार के अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव द्वारा पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरूद्ध फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरोध में नामांकन पत्र दाखिल किया गया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है.

24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा

अजय राय ने पीटीआई से कहा कि सुरेश चंद्र यादव को पद से हटाए जाने के साथ ही उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण भी देने को कहा गया है. प्रयागराज जिले के गंगापार झूंसी के ग्राम सोनौटी के रहने वाले सुरेश चंद्र यादव ने उस समय सभी को हैरान कर दिया जब वो जिला कलेक्ट्रेट में फूलपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था.

Congress

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन है. गठबंधन तो है, लेकिन सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है फूलपुर में कांग्रेस के एक बागी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी का खेल बिगाड़ सकते हैं.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

हालांकि इन सबके बीच अखिलेश यादव ने करहल से उनके रिश्तेदार अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाने को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी परिवारवाद के खिलाफ थी, परंतु ये लोग रिश्तेदार वादी निकले. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जहां बीजेपी है वहां विनाश है.

मायावती की बीएसपी ने खैर सीट पर घोषित किए उम्मीदवार

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की आखिरी बची खैर विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. पार्टी ने अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित खैर सीट से दलित पहल सिंह को मैदान में उतारा है. शुक्रवार को उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. पार्टी ने गुरुवार को उपचुनाव वाली आठ अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science