यूपी- फूलपुर में सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी का विरोध, कार्यकर्ताओं ने बढ़ाई मुश्किल – INA

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता मुजतबा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने ही मुजतबा सिद्दीकी का भारी विरोध शुरू कर दिया है.
बता दें कि मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. मुजतबा की उम्मीदवारी पर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के घर पहुंचकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ता लगातार मुजतबा सिद्दीकी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं.
मनमाने तरीके से टिकट बंटवाने का आरोप
सपा कार्यकर्ताओं ने इंद्रजीत सरोज पर मनमाने तरीके से टिकट बंटवाने का भी आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि टिकट नहीं बदला गया तो आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी. सैकड़ों की संख्या में सपा के कार्यकर्ता इंद्रजीत सरोज के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इंद्रजीत सरोज के समझाने के बाद भी कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं है.
Source link